![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: कोटा: कोटा में छात्रों की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित प्रशासन ने छात्रावासों को छत के पंखों में स्प्रिंग डिवाइस लगाने का आदेश दिया है। कुछ छात्रावासों में इस डिवाइस को लगाना शुरू भी कर दिया गया है। इस साल अब तक कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 20 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 15 था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-19-at-02.33.57-1.jpg)
बैठक में निकाला गया उपाय बीते 12 अगस्त को कोटा के अधिकारियों और अन्य हितधारकों के बीच एक बैठक में आत्महत्या विरोधी उपाय पर चर्चा की गई। उपायुक्त ओपी बुनकर ने पंखों में स्प्रिंग डिवाइस लगाने का निर्देश जारी कर सख्ती से पालन कराने की मांग की। प्रशासन ने कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो हॉस्टल मालिकों और उनके प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे काम करता है उपकरण
यदि 20 किलो से अधिक वजन की कोई वस्तु पंखे से लटका दी जाए तो उसमें लगा स्प्रिंग फैल जाता है, जिससे किसी के लिए इस विधि से आत्महत्या करना असंभव हो जाता है। साथ ही सायरन बज उठता है। हालांकि विशेषज्ञ इससे पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि आत्महत्या-रोधी सीलिंग फैन तनावग्रस्त छात्रों की कितनी मदद करेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- BREAKING NEWS: ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर अज्ञात हमलावर ने चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
- ये तो गजब ही हो गया… सील दुकान से कई दस्तावेज हो गए गायब, FIR दर्ज, आखिर किसने लगाई सेंध?
- अदिति का अंदाज ऐसा भी…यंग हॉर्स चैंपियनशिप इवेंट में अखिलेश यादव की बेटी का दिखा जलवा, मात्र 45 सेकेंड में…
- CRPF जवान ने कैंप में की अंधाधूंध फायरिंग, फिर खुद को भी मारी गोली, घटना में 2 की मौत, 8 घायल
- सकुशल मिला 7 साल का शिवाय, CM डॉ मोहन ने की पुलिस की सराहना, कहा- अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई