Rajasthan News: श्रीगंगानगर. जिले में रविवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा. अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर अंशदीप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
जिला परिषद सीईओ भवानी सिंह पंवार, एसडीएम संजय अग्रवाल, नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, आरसीएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा व अनूपगढ़ सीएमएचओ डॉ. नीरज अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि सभी अधिकारी आचार संहिता की पालना करते हुए अभियान को सफल बनाएं. उन्होंने बूथ पर अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए. पहले दिन बुथ पर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, वहीं आगामी दो दिन सोमवार व मंगलवार को टीमें घर-घर जाकर वचित बच्चों को दवा पिलाएंगी. रविवार को जिलास्तर पर नौनिहालों को दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की जाएगी.
वहीं आमजन में जागरूकता बढ़ाने के लिए शनिवार को जिलास्तर पर माइकिंग कर रैली निकाली जाएंगी. आरसीएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में पोलियो दवा पिलाए जाने वाले पांच वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या दो लाख 35 हजार चार सौ 55 हैं, जिन्हें शतप्रतिशत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. विभाग की ओर से सभी गांव व ढाणियों सहित शहरी क्षेत्रों को माइक्रोप्लान में शामिल किया गया है. वहीं ईंट भट्ठे और अन्य हाई रिस्क क्षेत्र भी चिन्हित किए गए हैं ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे. सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि विभाग की ओर से पहले दिन के लिए यानि पोलियो रविवार को 1279 बुथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 23 मोबाइल और 50 ट्रांजिट बूथ भी कार्य करेंगे. इसके बाद
सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर दवा पिलाने के लिए 2294 टीमें रहेंगी. वहीं पहले दिन की तरह दोनों दिन 23 मोबाइल और 50 ट्रांजिट बूथ भी कार्य करेंगे. इस बार 476 एरिया को हाई रिस्क श्रेणी में रखा गया है, जहां विशेष गतिविधियां आयोजित होंगी और सघन निगरानी की जाएंगी. तीनों दिन 235 सुपरवाइजर पोलियो अभियान की मोनिटरिंग करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईसीडीएस व आयुर्वेद विभाग का भी सहयोग रहेगा. विभाग के आलाधिकारी, बीसीएमओ सहित राज्यस्तरीय अधिकारी भी अभियान के दौरान मोनिटरिंग कर व्यवस्था देखेंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम