जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. दो दिन के भीतर ही कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव का तबादला कर दिया गया है. अब प्रीति माथुर को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पूर्व सचिव दिनेश शर्मा को बीज निगम के प्रबंध निदेशक (MD) के पद पर नियुक्त किया गया है.  

गौरतलब है कि सरकार ने शनिवार को ही 67 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया था और अब 17 आरएएस अफसरों की नई सूची जारी की गई है.  

दौसा जिला परिषद के सीईओ कैलाश चंद शर्मा को एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर का रजिस्ट्रार बनाया गया है. वहीं, थानागाजी की एसडीएम पिंकी को एपीओ किया गया है. अलवर के एसडीएम पद पर कार्यरत ट्रेनी आईएएस माधव भारद्वाज को अलवर के सहायक कलेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.  

इसके अलावा, डीएमआईसी उपायुक्त प्रतिष्ठा पिलानिया को ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव बनाया गया है. दौसा एडीएम बिरदी चंद गंगवाल को दौसा जिला परिषद का सीईओ नियुक्त किया गया है. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपायुक्त प्रियव्रत चारण को जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) जयपुर-फर्स्ट के पद पर भेजा गया है.

देखें आदेश की कॉपी:

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H