Rajasthan News: मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में स्टेट एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में राज्य में निवेश को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। बैठक में निवेश प्रोत्साहन नीतियों के तहत कस्टमाइज्ड पैकेज के लिए लगभग 49,883.85 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की अनुशंषा की गई।

इन प्रस्तावों के धरातल पर उतरने से ऊर्जा, सीमेंट, खनन, टेक्सटाइल, पेट्रोकेमिकल, स्टील, स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में 13 हजार से अधिक लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे । इन प्रस्तावों को अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता वाले निवेश बोर्ड में प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों से राजस्थान निवेशकों की पहली पसंद बन रहा हैं। सिंगल विंडो सिस्टम, राजनिवेश पोर्टल, जीआईएस आधारित औद्योगिक भूमि डेटाबे डेटाबेस और ई ऑक्शन जैसी पहल से नियामकीय दक्षता बढ़ी हैं।
राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1500 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन दिए जा चुके हैं। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने बताया कि जिंदल रिन्यूएबल पावर, स्टार सीमेंट, डालमिया भारत, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, हिंदुस्तान जिंक, चंबल फर्टिलाइजर, संगम इंडिया, गोयल फैशंस और होंडा जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रस्तावों पर विचार कर अनुशंषा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर : नगर सुधार ट्रस्ट के 52 करोड़ 82 लाख के टेंडर मामले में बड़ी कार्रवाई
- मदरसों-इमामबाड़ों को अनुदान देने पर रार, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने कहा- कांग्रेस ने मुसलमानों को आतंकवादी बनाने का किया काम, पूर्व अध्यक्ष सलीम रिजवी बोले- कांग्रेस ने लड़ी है आजादी की लड़ाई…
- बिना हेलमेट-रेड लाइट जंप करना पड़ेगा भारी ! केंद्र ने सख्त किया कानून, ट्रैफिक नियम तोड़े तो चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
- बगहा में नाबालिग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन बच्चियां रेस्क्यू
- IPS Promotion: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

