Rajasthan News: जयपुर. शहर में 13 मई, 2008 को सिलसिलेवार हुए बम ब्लास्ट केस में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए शाहबाज हुसैन सहित अन्य खिलाफ चार एसएलपी सुप्रीम कोर्ट में दायर की हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इन एसएलपी को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है.
राज्य के एएजी शिवमंगल शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले में आरोपी सैफुंहमान को विशेष कोर्ट की ओर से सुनाई फांसी की सजा को रद्द कर उसे दोषमुक्त कर दिया था. जबकि आरोपी शाहबाज हुसैन को बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट की ओर से बरी करने के आदेश की पुष्टि की थी.
इन चार एसएलपी में आरोपियों को दोषमुक्त करने वाले आदेश को रद्द करने का आग्रह किया है. हालांकि इससे पहले भी जयपुर बम ब्लास्ट पीड़ितों व राज्य सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के आरोपियों को दोषमुक्त करने वाले फैसले को एसएलपी के जरिए चुनौती दे रखी है, लेकिन उन एसएलपी में शुक्रवार को पेश एसएलपी से जुडी एफआईआर नहीं है.
इसलिए अब ये एसएलपी दायर की गई है. बम ब्लास्ट पीड़ितों व राज्य सरकार ने एसएलपी के जरिए हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दे रखी है जिसमें सभी चारों आरोपियों सैफर्रहमान, मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ व मोहम्मद सलमान की फांसी की सजा रद्द कर दी थी. जबकि अन्य आरोपी शाहबाज हुसैन को दोषमुक्त करने के विशेष कोर्ट के फैसले की पुष्टि करते हुए उसे बरकरार रखा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: सरकार ने डीजल पर घटाया वैट, बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी, आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में 3 कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, ED को कवासी लखमा के घर मिले नगद लेन-देन के सबूत, मंडल अध्यक्ष नियुक्ति पर भाजपाइयों में नाराजगी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- फरिश्ता बनकर पहुंची खाकी: इधर घोड़े बेचकर सो रहे थे माता-पिता, उधर सड़क पर पेट के बल घसीट रहा था 9 महीने का मामूस, फिर…
- निकम्मी है UP पुलिस! थाने से गायब हो गई 11 केसों की केस डायरी, कहीं पैसों की आड़ में तो नहीं हुआ खेला, जानिए कानून के रखवालों का कांड…
- यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का विरोध: धार के प्रभारी मंत्री कैलाश ने की बैठक, प्रबुद्धजीवी और जानकारों ने कही ये बात, इधर पीथमपुर में आमरण अनशन पर बैठे युवा
- CG में तस्करों के हौसले बुलंद: डिप्टी रेंजर से मारपीट करते हुए फाड़ी वर्दी, फिर टीम को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया