Rajasthan News: जयपुर. राज्य में पांच प्रमुख माइनर मिनरल्स से ही राज्य सरकार को 1321 करोड़ 37 लाख रूपये का रेकार्ड राजस्व प्राप्त हुआ है. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से वर्ष 2019-20 की तुलना में 31 मार्च, 23 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में राजस्व में 400 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी रही है. उन्होंने बताया कि माइंस विभाग द्वारा वैध खनन को बढ़ावा देने और राजस्व छीजत में प्रभावी रोक का ही परिणाम है कि राज्य में माइनिंग क्षेत्र से राज्य सरकार को राजस्व प्राप्ति का नया रेकार्ड कायम किया जा रहा है.
एसीएस माइंस ने बताया कि हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में माइंस क्षेत्र से 7 हजार 211 करोड़ और पेट्रोलियम क्षेत्र से 4 हजार 889 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व एकत्रित कर समग्र रूप से माइंस एवं पेट्रोलियम क्षेत्र से 12 हजार 100 करोड रूपये से भी अधिक का राजस्व संग्रहित कर रेवेन्यू प्राप्त करने का नया इतिहास बनाया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रेनाइट के क्षेत्र में तो वर्ष 2019-20 के 113 करोड़ 73 लाख के राजस्व की तुलना में वर्ष 2022-23 में 226 करोड़ 06 लाख रूपये का राजस्व संग्रहित कर वृद्धि लगभग दोगुणी हो गई है. वहीं पांचों माइनर मिनरल्स में ही गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस साल राजस्व प्राप्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वैध खनन को बढ़ावा और अवैध खनन के विरूद्ध सख्ती के निर्देश और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के निर्देशन में सभी क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित कर रहा है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से वर्ष 2019-20 में 919 करोड़ 41 लाख रूपये राजस्व प्राप्त हुआ.
इसके बाद वर्ष 2020-21 में कोविड के कारण राजस्व में कमी होते हुए 846 करोड़ 98 लाख रूपये रह गए. उन्होंने बताया कि कोविड अवधि से ही विभाग ने माइंस गतिविधियों को पटरी पर लाने के योजनावद्ध प्रयास किए और वर्ष 2021-22 में इन पांच माइनर मिनरल्स में ही राजस्व बढ़कर 1127 करोड़ 06 लाख रु हो गया. उन्होंने बताया कि राजस्व बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा योजनावद्ध प्रयास करने के साथ ही मोनेटरिंग सिस्टम को मजबूत बनाया गया जिसके परिणाम स्वरूप 31 मार्च, 2023 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में मैसेनेरी स्टोन, मार्बल, ग्रेनाइट, सेंड स्टोन और लाइमस्टोन बर्निंग माइनर मिनरल्स से गत वित्तीय वर्ष से भी 184 करोड़ से अधिक की बढोतरी के साथ 1321 करोड़ 37 लाख रूपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है.
निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि प्रदेश में मैसेनरी स्टोन के 5,931, मार्बल के 1,784, ग्रेनाइट के 1,918, सेंड स्टोन के 917 और लाइमस्टोन बर्निंग के 389 लीजधारक है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत और राजस्व संग्रहण पर जोर का परिणाम रहा कि इस साल रेकार्ड 1,321 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया है. श्री नायक ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ लगातार काार्यवाही की जा रही है और राजस्व बढ़ाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीम भावना से कार्य करते हुए राजस्व बढ़ोतरी के प्रयास जारी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- यादगार बना साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान का तीसरा ODI मुकाबला: LIVE मैच के बीच स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, इधर कपल ने की सगाई
- दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आए बाइक सवार, 2 की मौत…
- Neha Dhupia के ड्रेस को देख घूमा यूजर्स का दिमाग, वायरल हो रहा वीडियो …
- प्रदर्शन के दौरान दलित महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी : महिला संगठन ने होम गार्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली- कार्रवाई करो नहीं तो
- Alwar News: राजस्थान में पैंथर की दहशत, 22 दिन बाद भी रेस्क्यू में नाकामी