Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बन रहे आईपीडी टॉवर तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चल रहे मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
श्री मीणा ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की योजनाओं एवम निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत बना रही है। आने वाले समय में राजस्थान ऐसा प्रदेश होगा जहां सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे। चिकित्सा मंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं तथा चिकित्सा महाविद्यालयों एवं प्रदेश भर के अस्पतालों में जनरल, ऑक्सीजन व आईसीयू बेड्स बढ़ाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि चिरंजीवी योजना के तहत मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालयों में अब तक 11.66 लाख मरीजों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित हैं तथा 12 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रियाधीन है। राज्य बजट 2023-24 में राज्य खर्च से जालोर, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिलों में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में यूजी की सीटें बढ़कर 3330 एवम पीजी की 1690 सीटें हो गई है। साथ ही नेशनल मेडिकल काउंसिल ने सुपर स्पेशलिटी की सीट 116 से बढ़ाकर 153 सीट करने की स्वीकृति दे दी है।
बैठक में बताया गया कि संभागीय मेडिकल कॉलेजों में 7 प्रकार के सुपर स्पेशलिटी विभाग जिनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एंडोक्रायोनोलॉजी, जीआई सर्जरी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, ऑन्कोसर्जरी, सीटीवीएस एवम कार्डियोलॉजी स्वीकृत होने से विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं के लिए रोगियों को जयपुर आने से निजात मिलेगी। साथ ही बाड़मेर, सीकर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, पाली व भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी तथा कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशलिटी विभाग बनने के पश्चात जिला स्तर पर भी बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने अंगदान के क्षेत्र में स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड-2022 चिकित्सा मंत्री को सौंपा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 24 दिसंबर महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 24 December Horoscope : इस राशि जातक आर्थिक मामलों में रहें सतर्क, जानें आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा …
- जंगलों को आग से बचाने ये काम करने जा रही सरकार, जनवरी से शुरु होगी पहल
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vinod Kambli की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया गया भर्ती, देखें तस्वीरें