Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय भारत की कर व्यवस्था को और सरल और पारदर्शी बनाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की जो घोषणा हुई थी, यह कदम उसी दिशा में बड़ा बदलाव है। 12 और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को समाप्त करने का फैसला न सिर्फ कर ढांचे को सहज बनाएगा बल्कि कारोबार को भी गति देगा।

उन्होंने कहा कि यह सुधार आमजन, किसानों, छोटे उद्यमियों, एमएसएमई उद्योगों, मध्यम वर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं सभी को राहत देगा। उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा, छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और निवेश व व्यापार को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इसे जनकल्याणकारी कदम बताते सोशल मीडिया पर लिखा कि

पढ़ें ये खबरें