
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैरवा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी मीणा की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, किरोड़ी मीणा जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हमारी सरकार और संगठन के सभी मंत्री एवं विधायक एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं। जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरी निष्ठा और कुशलता से निभाने का प्रयास किया जाता है।

उपमुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर बात करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने वाला प्रयास बताया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले दिन से इस पहल को प्राथमिकता दी है। इस तरह के आयोजन से राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। यह समिट सरकार की एक दूरदर्शी सोच और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आने वाले चार वर्षों में एमओयू को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।
उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरवा ने कहा, भाजपा की रीति-नीति सबको साथ लेकर चलने की है। सरकार ने अपने पहले साल में जो काम किए हैं, वह जनता के सामने हैं, और उपचुनाव में जनता ने उन्हीं कार्यों के आधार पर हमें समर्थन दिया है।
जब राज्य में पिछले पांच वर्षों में हुई भर्तियों की जांच के संबंध में सवाल किया गया, तो बैरवा ने कहा, अगर किसी भर्ती में अनियमितताएं हुई हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो सही है, उसे यथावत रखा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW, सीएम साय बोले – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, जानिए क्या-क्या लिए गए अहम निर्णय…
- ‘तेजस्वी याादव की दिमागी स्थिति खराब’, जदयू मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान, कहा- अगर मुख्यमंत्री भांग पीकर आते तो…
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला