![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैरवा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी मीणा की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, किरोड़ी मीणा जी हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। हमारी सरकार और संगठन के सभी मंत्री एवं विधायक एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं। जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरी निष्ठा और कुशलता से निभाने का प्रयास किया जाता है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/12/Rajasthan-News-37-1024x576.jpg)
उपमुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट पर बात करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने वाला प्रयास बताया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले दिन से इस पहल को प्राथमिकता दी है। इस तरह के आयोजन से राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। यह समिट सरकार की एक दूरदर्शी सोच और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आने वाले चार वर्षों में एमओयू को धरातल पर उतारने का कार्य किया जाएगा।
उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए बैरवा ने कहा, भाजपा की रीति-नीति सबको साथ लेकर चलने की है। सरकार ने अपने पहले साल में जो काम किए हैं, वह जनता के सामने हैं, और उपचुनाव में जनता ने उन्हीं कार्यों के आधार पर हमें समर्थन दिया है।
जब राज्य में पिछले पांच वर्षों में हुई भर्तियों की जांच के संबंध में सवाल किया गया, तो बैरवा ने कहा, अगर किसी भर्ती में अनियमितताएं हुई हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो सही है, उसे यथावत रखा जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Microsoft Edge में आया AI-संचालित Scareware Blocker, जानें कैसे करें सेटअप और इस्तेमाल
- सरकारी नौकरी के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: पुलिस ने रेलवे कर्मी समेत गिरोह के 4 अन्य सदस्यों को दबोचा, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी का साला और उसकी पत्नी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
- भारतीय अप्रवासियों के अपमान पर कांग्रेस का विरोध, प्रदेशभर में प्रदर्शन कर प्रेसिडेंट ट्रंप और पीएम मोदी का फूंका पुतला
- तैयारी कर लीजिए महाकुंभ जाने की… यूपी रोडवेज 8 से 27 फरवरी तक चलाएगा 3050 महाकुंभ स्पेशल बसें
- मवेशी ले जाने को लेकर विवाद में खूनी खेल: बदमाशों ने खेत मालिक की पीट पीटकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव