Rajasthan News: राजस्थान में जबरन या धोखाधड़ी से कराए जा रहे धर्म परिवर्तन पर अब कानून का शिकंजा कस गया है। विधानसभा से पारित राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल की मुहर के बाद यह बिल अब एक सख्त कानून बन गया है।
अब जबरन धर्मांतरण पर सीधे मुकदमा और सख्त सजा
नए कानून के तहत जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों में 14 साल तक की सजा और ₹5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। वहीं, अगर धर्म परिवर्तन सामूहिक या संस्थागत स्तर पर कराया गया है तो सजा उम्रकैद तक और जुर्माना ₹50 लाख तक हो सकता है।

क्यों लाना पड़ा यह कानून
पिछले कुछ महीनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आदिवासी इलाकों से धर्मांतरण के कई मामले सामने आए थे। बताया जा रहा था कि कुछ संगठन लालच, डर या सामाजिक दबाव के जरिए लोगों का धर्म बदलवा रहे थे। ऐसे में सरकार ने इसे रोकने के लिए यह सख्त कानून लागू करने का फैसला किया।
घर वापसी पर नहीं लगेगी रोक
कानून में यह स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से और बिना किसी दबाव के अपने मूल धर्म में लौटना चाहता है, तो उस पर यह कानून लागू नहीं होगा। यानी, ‘घर वापसी’ को इसमें अवैध नहीं माना गया है। यह कानून केवल जबरदस्ती, धोखे या प्रलोभन देकर कराए गए धर्म परिवर्तन को अपराध मानता है।
कानून का असर क्या होगा
अब राजस्थान में धर्मांतरण से जुड़े मामलों पर पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज कर सकेगी और जांच शुरू होगी। कानूनी जानकारों का कहना है कि उम्रकैद और ₹50 लाख तक के जुर्माने जैसे कड़े प्रावधान ऐसे अपराधों के खिलाफ एक मजबूत निवारक असर डालेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Women’s World Cup 2025: भारत ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी शिकस्त, जेमिमा ने खेली 127 रन की मैच-विनिंग पारी, अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत
- वैशाली में सभा में बेकाबू भीड़, पुलिस ने चलाए डंडे , चिराग बोले – लाठी मत चलाओ, लोगों को चोट मत पहुंचाओ
- मोहब्बत में ये कर दिया..! प्रेमी-प्रेमिका ने पहले पुलिस के नाम लिखा लेटर, फिर दोनों जो किया जानकर रह जाएंगे हैरान
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन यादव शुरू करेंगे पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, एमपी के युवक की थाईलैंड में मौत, भोपाल में दो बहनों के साथ दरिंदगी की खौफनाक दास्तां, स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को मिल सकती है सौगात, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- राजद ने जेल में बंद उम्मीदवार को दिया टिकट, पति के लिए वोट मांगने जनता के पास पहुंची शिक्षिका पत्नी, अब निलंबन की प्रशासन की तैयारी
