Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। नीट की परीक्षा में कम अंक आने से डिप्रेशन में आई छात्रा ने बुधवार को पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि मामला बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। पुलिस के अनुसार छात्रा बागिशा तिवारी, रीवागढ़ मध्यप्रदेश की रहने वाली थी। वह कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। छात्रा अपनी मां और भाई के साथ जवाहर नगर इलाके में रह रही थी। घटना के दौरान छात्रा की मां अपने कमरे में सो रही थी।
जवाहर नगर थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया कि बगिशा तिवारी रिवागढ़ मध्य प्रदेश की रहने वाली थी, जो पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में उसकी मां और भाई के साथ रहती थी। छात्रा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी जेईई की तैयारी कर रहा है।
छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था। बताया जा रहा है कि परीक्षा में छात्रा के कम अंक आने से वो डिप्रेशन में थी। बुधवार दोपहर उसकी मां कमरे में सो रही थी, इसी दौरान छात्रा अपने कमरे से बाहर आई और खिड़की से नीचे कूद गई। घटना के तुरंत बाद ही छात्रा को निजी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जीवाजी यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: EOW में FIR के बाद उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, शिवशक्ति महाविद्यालय की मान्यता रद्द
- पनबस कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर… पंजाब सरकार ने की सैलरी में बढ़ोतरी
- BPSC छात्रों को बीच भंवर में छोड़…बिहार को सुधारने निकले प्रशांत किशोर, आमरण अनशन खत्म कर आज से की सत्याग्रह की शुरुआत
- Vivah Shubh Muhurat 2025: आज से शुरू मांगलिक कार्य, इस साल ये होंगे लग्न के शुभ मुहूर्त….
- Mahakumbh 2025 में स्कूली बच्चों को मंच देगी योगी सरकार, 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को 9 विधाओं में दिया जा रहा प्रशिक्षण