Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीती रात कक्षा दसवीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया। अगले दिन जब मकान मालिक ने छात्र का शव कमरे में देखा तो हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई।
कमरे में छात्र का शव देखा तो उसकी भी हार्टअटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करावा परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि यह घटना शहर के माधवानंद कॉलोनी की है।
थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा से मिली जानकारी के अनुसार रेहसेना निवासी पुष्पेंद्र (17) पुत्र लीलाधर किराए के कमरे पर रहते हुए 10वीं की पढ़ाई कर रहा था। बता दें कि गुरुवार को ही उसकी परीक्षा थी। बुधवार की रात छात्र पुष्पेंद्र ने परीक्षा के तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार मकान मालिक बहादुर सिंह ने छात्र के दरवाजा न खोलने पर दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर वह अंदर गया।
छात्र पुष्पेंद्र को कमरे में फंदे पर लटका देखकर मकान मालिक को हार्ट अटैक आ गया। मालिक की भी सदमे में मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र पुष्पेंद्र परीक्षा से एक दिन पहले ही गांव से लौटा था।
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। छात्र ने आत्महत्या करने के लिए घरवालों से माफी मांगी है। हालांकि, सुसाइड नोट से आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो सका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- घर जा रहा था कक्षा 2 का छात्र, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
- NIA का नक्सल नेटवर्क पर फिर प्रहार, 4 माओवादी सहयोगियों की किया गिरफ्तार…
- आयुष्मान योजना में गड़बड़ी! राजधानी के 200 अस्पतालों की होगी जांच, नई SOP तैयार कर रही सरकार
- ‘गाजा पट्टी’ कब्जा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, इजरायली PM नेतन्याहू से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राष्ट्रपति, मुस्लिम देशों में मची हलचल
- इन महिलाओं को ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत नहीं मिलेंगे पैसे? अयोग्य लाभार्थियों की जांच कराएगी सरकार