Rajasthan News: उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र 19 अगस्त को मौत से जंग हार गया। छात्र का शव उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी से उनके पैतृक निवास पर ले जाया गया। छात्र का अंतिम संस्कार अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में होगा। प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता शहर में तैनात है। बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में मौजूद है।
जिला प्रशासन के अधिकारी भी शव यात्रा में मौजूद हैं। वही अलग-अलग जगह ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। उदयपुर में मृतक छात्र की अंतिम यात्रा खेरादीवाडा से अशोक नगर मोक्षधाम के लिए जा रही है। शहरभर से लोग नम आंखों से मृतक छात्र को विदाई दे रहे हैं।
कल का पूरा घटनाक्रम
बता दें कल परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था और दोषी को सजा देने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मृतक के परिजनों को 51 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने, परिवार के 1 सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और एसटी-एससी एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई करने पर सहमति बनी थी। सरकारी नौकरी के लिए प्रशासन सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। जिला प्रशासन ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार रात 10 बजे तक नेटबंदी बढ़ा दी है।
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा