Rajasthan News: कोटा से लापता हुए कोचिंग छात्र पीयूष कासनिया को कोटा पुलिस ने 11 दिनों की तलाश के बाद हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला से ढूंढ निकाला. जेईई मेन का रिजल्ट आने के बाद 13 फरवरी से वो लापता था.
कोटा के इंदिरा विहार क्षेत्र में 13 फरवरी को उसके बाहर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले थे. इसके बाद से ही परिजन और पुलिस लगातार छात्र की तलाश में जुटे हुए थे. छ दिन पहले पीयूष के कुछ देहरादून में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कोटा पुलिस की एक टीम छात्र की तलाश में देहरादून गई थी. वहीं से उसके हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने की जानकरी मिली. जिसके बाद एसएचओ लेवल के अधिकारी के साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मिलकर पीयूष को ढूंढ निकाला.
परिजन और पुलिस को अंदेशा था कि वो परीक्षा फोबिया के चलते लापता हो गया है. 12वीं के एग्जाम भी शुरू हो गए हैं, लेकिन वह परीक्षा केंद्र पर भी नहीं पहुंचा था. परीक्षा केंद्र पर भी पुलिस ने विशेष टीम तैनात की थी जो नजरे जमाई बैठी थी. लेकिन पीयूष परीक्षा देने और प्रवेश पत्र लेने भी पहुंचा नहीं.
10वीं में हासिल किए थे 98%
पीयूष ने दसवीं में 98 फीसदी अंक हासिल किए थे. इसके बाद वह कोटा में इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आया था. 11वीं क्लास कोटा में ही उसने पास की और कोचिंग में टेस्ट के दौरान भी उसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी आ रही थी. परिजनों ने बताया कि टेस्ट में वह टॉपर भी रहा था. लेकिन 12वीं कक्षा में आने के बाद इस साल इसका परफॉर्मेंस लगातार काम हो रहा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Milkipur by-election polling : मतदान खत्म, जानिए अब तक कितने प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर