Rajasthan News: दौसा जिले में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता जयपुर में पढ़ाई करती है। युवती ने तहरीर में बताया कि दौसा शहर के रहने वाले लक्की उर्फ आशीर्वाद और सुनील मीणा पिछले कई दिनों से उसका पीछा करते थे। उसके बाद दोनों ने मौका देखकर लड़की को बहला फुसलाकर कर मानसरोवर इलाके की एक जगह ले गये। जहां सुनील और लक्की ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया।
बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी से डराना शुरू कर दिया। सुनील मीणा ने इस युवती के साथ स्टांप पेपर पर विवाह का सहमति भी लिखवा लिया। विवाह के सहमति पत्र को पंडित रमेश भट्टाचार्य से 12 दिसंबर 2019 को बनवाया गया था।
गैंगरेप पीड़िता की माने तो इन लड़कों ने वर्ष 2019 में गैंग रेप पीड़िता से उसके परिजनों के खिलाफ न्यायालय में प्रोटेक्शन प्रार्थना पत्र भी पेश करवा दिया। पीड़िता के परिजन को जान से मारने की धमकी के साथ वीडियो वायरल करने के नाम से धमकाने लगे। इतना ही नहीं गैंगरेप पीड़िता को ब्लैकमेल करके पैसे भी ऐठते रहे। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर
- उपभोक्ताओं के घरों में हो रहा उजाला, राज्य में 32 मेगावाट क्षमता के 8 हजार से ज्यादा सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
- अधिकारी बॉलीवुड स्टार नहीं: हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने पुलिस अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार, कहा- रोज फोटो छप रही, लेकिन काम में बरत रहे लापरवाही