Rajasthan News: जयपुर. बगैर टिकट यात्रा कर रहा एक यात्री उस वक्त सकते में आ गया जब जनरल कोच में अचानक चेकिंग टीम आ धमकी. युवक के पास टिकट नहीं था. टीसी ने जुर्माने के लिए रसीद निकाली और पूछताछ शुरू की तभी नजर बचाकर युवक कोच के दरवाजे पर पहुंचा और चलती ट्रेन से कूद गया.
हालांकि ट्रेन की रफ्तार तेज नहीं थी तो युवक की जान बच गई. गिट्टी पर गिरने से युवक के मामूली चोटें आई, लेकिन उठकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयपुर जंक्शन से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन नंबर 14701 आम्र पुर अरावली एक्सप्रेस रवाना हुई और 10 बजकर 11 मिनट पर फुलेरा जंक्शन पहुंची फुलेरा से करीब दो किमी पहले दो महिला टीसी जनरल कोच में यात्रियों के टिकट चेक करते हुए पहुंची. तभी एक युवक से टीटी ने टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं होने की बात कहीं.
जब टीसी ने जुर्माना भरने के लिए रसीद बुक निकाली और यात्री का नाम पूछने लगी तो उसने अपना पहचान कार्ड टीसी को दे दिया. कार्ड शाकंभरी कॉलेज सांभर लेक का था और युवक इस कॉलेज का छात्र है. टीसी रसीद में नाम लिख ही रही थी कि युवक अचानक नजर बचाकर कोच के दरवाजे तक आया और चलती ट्रेन से कूद गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से अन्य यात्री सकते में आ गए.
युवक गिट्टी में गिरा और कुछ देर तक नहीं उठा, लेकिन बाद में उठकर भागता नजर आया. इस घटना की जानकारी जब टीसी को दी गई तो टीसी ने सिर्फ यह बताया कि उसके पास टिकट नहीं था और वह शाकंभरी कॉलेज का आई कार्ड देकर गया है. कुछ ही देर बाद ट्रेन फुलेरा जंक्शन पहुंची. यहां मौजूद पुलिस बल को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत : भूपेश बघेल के बयान पर सीएम के मीडिया सलाहकार का पलटवार, पंकज झा ने कहा – वीडियो से पीआर टीम का लेना-देना नहीं
- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल
- Orissa News: पत्नी का गला काट कर पति पहुंचा थाने…