Rajasthan News: देश में पेपर लीक के मामलों के बीच जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम से 2 जून को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट)/ प्री-पीजी / पीएचडी प्रवेश के एक अभ्यर्थी के ओएमआर शीट गुम होने का मामला सामने आया है।
परीक्षा समन्वयक ने मामला मंडोर थाने में दर्ज करवाया है। विश्वविद्यालय परीक्षा समन्वयक मनमोहन सुंदरिया के अनुसार सील बंद लिफाफे में एक शीट कम मिली, जबकि जिस केंद्र की शीट है वहां से सभी अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट भेजे जाने की बात कही जा रही है।
दरअसल दो जून को राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर शहर के कुल 94 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्ति के बाद प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक की ओर से उत्तर पत्रकों और अन्य परीक्षा संबंधित सामग्री को नियमानुसार सील बंद कर सम्बन्धित शहर समन्वयकों को सुपुर्द किया गया था।
बाद में इन्हें पांचों शहरों से जोधपुर विश्वविद्यालय मुख्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखवाया गया था। बाद में 5 जून को परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए इन उत्तर पत्रकों (ओएमआर शीट्स) को स्कैनिंग के लिए स्ट्रॉन्ग रूम से बाहर निकाला गया।
इस प्रक्रिया के दौरान ही कोटा शहर के परीक्षा केन्द्र 1408, विद्याश्रम पब्लिक स्कूल, नया नोहरा, बारां रोड़, कोटा के सील बंद ओएमआर पैकेट्स को स्कैनिंग के लिए खोला गया तो उसमें कुल 332 अभ्यर्थियों की ओएमआर पाई गई, जबकि उपस्थिति पत्रक एवं अन्य रिपोर्ट्स में परीक्षा केन्द्र के द्वारा कुल 333 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्शाई गई है। जांच के दौरान सामने आया कि रोल नम्बर 2414080360 है, की ओएमआर शीट गायब है।
एक ओएमआर शीट नहीं मिलने से कृषि विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है। दरअसल उपस्थिति पत्रक में उक्त अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर भी है। अब इस मामले में पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 29 नवंबर महाकाल आरती: त्रिपुण्ड, भांग, चंदन और चंद्र से भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 29 November Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar News: धान के झगड़े में बह गया खून, खूब चले लाठी-डंडे
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई