Rajasthan News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि मामले में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को तलब किया है। कोर्ट ने 7 अगस्त को उन्हें अदालत में रहने के आदेश जारी किए है। बता दें कि मानहानि का ये मामला केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दायर किया है।
बता दें कि फरवरी 2023 में सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले का आरोपी बताया था। इसके बाद शेखावत ने दिल्ली कोर्ट में उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाकर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।
आज गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई की गई। जिसके बाद कोर्ट ने सीएम अशोक गहलोत को समन जारी कर दिया। इसके अनुसार सीएम गहलोत को 7 अगस्त को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर