Rajasthan News: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटा जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के बीज भी बच्चों में बोएं जिससे वे श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।

उन्होंने कहा कि संस्कारों के बिना कोरी शिक्षा निरर्थक है व शिक्षक विद्यार्थियों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें जिससे वे प्रेरणा ले सके। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए सामूहिक रूप से महीने में एक बार समूचे विद्यालय परिसर की सफाई करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार के लिए भी प्रत्येक विद्यालय प्रार्थना के समय नियमित अभ्यास प्रारंभ करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गाडिया लुहार जैसे घुमन्तु व अन्य समुदाय के वंचित वर्ग को भी शिक्षा की मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास करें। बालिका सुरक्षा एवं गरिमा को लेकर उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ विद्यालय में अनुचित व्यवहार को अति गंभीरता से लिया जाकर कडी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस अवसर पर छात्राओं को 2 वर्ष बाद निःशुल्क साईकिल प्रदान की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में सभी भाषाओं का अध्ययन हो और विद्यार्थी इन्हें सीखें लेकिन मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान सर्वाेच्च रहेे। उन्होंने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए 2047 तक हर बच्चें को शिक्षित बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न भामाशाहों का सम्मान किया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें