Rajasthan News: दो करोड़ रुपए के रिश्वत मामले में निलंबित एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल (ASP Divya Mittal) को सोमवार जमानत मिल गई। बता दें कि एसओजी ने एनडीपीएस के मामले में जांच सही से नहीं करने के कारण मित्तल को गिरफ्तार किया था।
कोर्ट ने एसओजी की ओर से पूर्व में सरकार से अनुमति न लेने और मामले में लिखित शिकायत भी न होने पर नाराजगी जताई साथ ही जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।
दिव्या मित्तल के एडवोकेट चौहान ने बताया कि 50-50 हजार रुपये की दो जमानतें और एक लाख के मुचलके पर यह जमानत प्रदान की है।
जानें क्या है पूरा मामला
2 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में जयपुर ACB टीम ने अजमेर में SOG की ASP दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। दिव्या पर आरोप है कि उन्होंने तस्करी मामले में हरिद्वार की फार्मा कंपनी के मालिक काे गिरफ्तार न करने की एवज में घूस मांगी थी। 31 मार्च को दिव्या को इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई थी। दिव्या जैसे ही जमानत पर बाहर आई तो एसओजी ने एनडीपीएस के मामले में जांच सही से न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा
- CM का एक अंदाज ऐसा भी…मुख्यमंत्री धामी ने की पेंटिंग, हल्द्वानी में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की
- रायपुर-धमतरी में Income Tax का छापा: सराफा कारोबारियों ने 15 करोड़ रुपये किया सरेंडर, दस्तावेजों को सीज कर लौटी टीम