Rajasthan News: बाड़मेर जिले में एक मजबूर मां ने अपनी ममता का गला घोंटकर अपने दो मासूम बच्चों को टांके में डालकर खुदकुशी कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को टांके से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया है।
मृतका परिजन पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया, उसकी बहन झिमों देवी (32) की शादी करीब 10 साल पहले गंगासरा निवासी चिमाराम के साथ हुई थी। शादी के बाद काफी समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था।
मगर कुछ समय पहले उसकी बहन ने बताया, मृतका के पति का अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ अवैध सबंध थे, जिसे लेकर विवाहिता की देवरानी उसे प्रताड़ित करने लगी थी। साथ ही चिमाराम भी देवरानी का साथ दे रहा था। पीहर पक्ष के लोगों ने मामले को सुलझाने की कोशिश की मगर कोई समाधान नहीं निकला। मृतका अपनी देवरानी और पति के इस व्यवहार से से आहत होकर मौत को गले लगा लिया। आत्महत्या से पहले परेशान मृतका ने माता पिता भाई-बहन से माफी मांगते हुए स्टेटस भी लगाया था और फिर दो बच्चों के साथ टांके में कूद गई।
विवाहिता ने आत्महत्या से पहले अपने गहने और जरूरी कागजात को आग लगाकर अपने आठ साल के बेटे संतोष और ढाई साल की बेटी भावना को घर में ही बने पानी के टांके में डालकर खुद भी उसी टांके में छलांग लगा ली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति चिमाराम करीब एक डेढ़ महीने से मजदूरी के लिए बीकानेर गया था। दोनों के बीच फोन नहीं उठाने को लेकर काफी अनबन भी चल रही थी। पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- क्या आप भी पत्नी को ट्रेन से अकेले भेजते है मायके तो हो जाएं सावधान! छत्तीसगढ़ में एक्टिव है पेपर गैंग… जो चोरी के बाद बैग की चेन में लगाता है Vaseline
- MP की आबोहवा पर संकट! पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की रिपोर्ट, इस जिले की हवा सबसे ज्यादा खराब
- Lemon Broccoli Soup: ठंड में ताजगी का अनुभव करें, जानें कैसे बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक सूप…
- मेकाहारा के बाद रायपुर AIIMS में रैगिंग: सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को ठंड में बाहर घुमाया, छात्राओं के बेहोश होकर गिरने का दावा
- मंत्री गौतम टेटवाल के कलमा पढ़ने पर भड़की संत समिति: कहा- उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई, उलेमा बोर्ड ने संविधान का हवाला देकर कह दी ये बड़ी बात