Rajasthan News: कोटा. शहर में कोचिंग विद्यार्थियों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. इस साल एक जनवरी से अब तक 18 छात्रों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें से चार कोचिंग छात्रों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है.
सोमवार को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र कुशाग्र पुत्र मोहित रस्तोगी निवासी प्रयागराज की संदिग्ध मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि कुशाग्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था. जब बहुत देर तक बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने आवाज दी. अंदर से कोई जवाब नहीं आने और दरवाजा नहीं खोलने पर जब मां ने दरवाजा खोला तो वह अचेत पड़ा मिला।
थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि छात्र एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था. छात्र के साथ उसकी मां भी हॉस्टल में रह रही थी. सोमवार सुबह कोचिंग छात्र की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्र के पिता को सूचना कर दी है. पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
जनवरी से अब तक 18 मौतें
जनवरी से लेकर 19 अगस्त तक के मध्य में ही कुल 18 स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है, इसमें से चार छात्रों की संदिग्ध मृत्यु हुई, जब कि 14 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. अगस्त माह में ही 3 अगस्त को भी एक कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. वह अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें
- गोद ग्राम में विकास के दावों की खुली पोल : झांकने तक नहीं आते सीमेंट कंपनी के अधिकारी और सरकारी अमला, आक्रोशित महिलाओं ने कहा – गांव में है पानी की बड़ी समस्या
- भीमसार से दो दिन का बच्चा चोरी, तलाश के लिए 4 टीमें गठित
- इश्क मिजाज टीचर: सरकारी स्कूल के मास्टर पर चढ़ा आशिकी का भूत, आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा, फिर हो गया खेला…
- OPPO Pad 3 लॉन्च: जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स…
- Shree Cement में बड़ा हादसा, सेलो में मिली मजदूर की लाश…