Rajasthan News: कोटा. शहर में कोचिंग विद्यार्थियों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. इस साल एक जनवरी से अब तक 18 छात्रों की मौत हो चुकी हैं, जिसमें से चार कोचिंग छात्रों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है.
सोमवार को जवाहर नगर थाना क्षेत्र में रहकर एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहे एक 18 वर्षीय छात्र कुशाग्र पुत्र मोहित रस्तोगी निवासी प्रयागराज की संदिग्ध मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि कुशाग्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था. जब बहुत देर तक बाहर नहीं निकला तो उसकी मां ने आवाज दी. अंदर से कोई जवाब नहीं आने और दरवाजा नहीं खोलने पर जब मां ने दरवाजा खोला तो वह अचेत पड़ा मिला।
थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि छात्र एलन कोचिंग संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था. छात्र के साथ उसकी मां भी हॉस्टल में रह रही थी. सोमवार सुबह कोचिंग छात्र की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. छात्र के पिता को सूचना कर दी है. पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
जनवरी से अब तक 18 मौतें
जनवरी से लेकर 19 अगस्त तक के मध्य में ही कुल 18 स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है, इसमें से चार छात्रों की संदिग्ध मृत्यु हुई, जब कि 14 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. अगस्त माह में ही 3 अगस्त को भी एक कोचिंग छात्र करण सेठ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. वह अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा