Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण मिलिट्री स्टेशन में एक संदिग्ध शख्स को सेना के जवानों ने पकड़ा है। यह शख्स स्टेशन की तारबंदी को पार कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना ने सोमवार देर रात उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया। उसने खुद को लखनऊ के अमीनाबाद का निवासी बताया, लेकिन उसकी भाषा और गतिविधियों ने जवानों का शक गहरा दिया।

बिना पहचान के मिला संदिग्ध
संदिग्ध के पास से कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था, लेकिन मोबाइल नहीं था।
लोकेशन का रिकॉर्ड नहीं मिला
पूछताछ में शख्स ने अपनी ठहरने की जगह बताई थी, लेकिन वेरिफिकेशन में वहां उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उसने मोबाइल फोन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी।
पुलिस करेगी आगे की जांच
मिलिट्री इंटेलिजेंस की शुरुआती पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस मामले में गंभीर खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि पहले भी इस क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।
पहले भी पकड़े गए संदिग्ध
- 6 अक्टूबर 2024: इसी क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी कार से 91 आर्मी की नई यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, और अन्य सामान बरामद हुआ था।
- उन संदिग्धों को भी पूछताछ के बाद नाचना पुलिस को सौंपा गया था।
पढ़ें ये खबरें
- दर्द से तड़पती रही गर्भवती: अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, कंधे से सहारा देकर मेन गेट से अंदर पहुंचे परिजन
- बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में होगा SIR : चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही प्रदेश में तैयारियां शुरू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पीसी कल
- प्रशांत किशोर का चुनाव आयोग पर तंज- SIR कीजिए या FIR कीजिए, जनता जब खिलाफ हो जाएगी तो कुछ नहीं होगा
- तेज प्रताप यादव ने दी छठ की शुभकामनाएं, राजद में वापसी की अटकलों का किया खंडन
- छठ महापर्व पर नित्यानंद राय ने हाजीपुर में परिवार संग दिया पहला अर्घ्य, छठ मैया से बिहार के विकास की कामना
