Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण मिलिट्री स्टेशन में एक संदिग्ध शख्स को सेना के जवानों ने पकड़ा है। यह शख्स स्टेशन की तारबंदी को पार कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना ने सोमवार देर रात उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम हसीद फरीदी उर्फ बबलू बताया। उसने खुद को लखनऊ के अमीनाबाद का निवासी बताया, लेकिन उसकी भाषा और गतिविधियों ने जवानों का शक गहरा दिया।

बिना पहचान के मिला संदिग्ध
संदिग्ध के पास से कोई आईडी नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल एक बैग मिला, जिसमें कुछ कपड़े और एक मोबाइल चार्जर था, लेकिन मोबाइल नहीं था।
लोकेशन का रिकॉर्ड नहीं मिला
पूछताछ में शख्स ने अपनी ठहरने की जगह बताई थी, लेकिन वेरिफिकेशन में वहां उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। उसने मोबाइल फोन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी।
पुलिस करेगी आगे की जांच
मिलिट्री इंटेलिजेंस की शुरुआती पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब संयुक्त जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस मामले में गंभीर खुलासे हो सकते हैं, क्योंकि पहले भी इस क्षेत्र से पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।
पहले भी पकड़े गए संदिग्ध
- 6 अक्टूबर 2024: इसी क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी कार से 91 आर्मी की नई यूनिफॉर्म, हेलमेट, जूते, बेल्ट, और अन्य सामान बरामद हुआ था।
- उन संदिग्धों को भी पूछताछ के बाद नाचना पुलिस को सौंपा गया था।
पढ़ें ये खबरें
- GOAT India Tour 2025: दिल्ली में क्रिकेट के रंग में रंगे मेसी, भारतीय फैंस का जताया आभार, ICC अध्यक्ष जय शाह ने दिया खास तोहफा, देखें VIDEO
- IPS Transfer : CBI में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हुए IPS आशुतोष सिंह, प्रभात कुमार बनाए गए महासमुंद SP, आदेश जारी
- सोमनाथ मंदिर पुनरुद्धार, प्रशासनिक सेवा का वर्तमान स्वरूप, भारत के विभिन्न विवादों का समाधान सब सरदार पटेल की देन- सीएम योगी
- Rahman Dakait Real Story : असल के रहमान डकैत ने 15 साल की उम्र में अपनी ही मां का कर दिया था काम तमाम…
- ‘तानाशाह घबराहट में…’, लालू के सहारे बंगाल फतह की तैयारी, बीजेपी ने टीएमसी चीफ पर किया बड़ा हमला


