Rajasthan News: जयपुर. खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से भरी एसयूवी शनिवार को जोबनेर थाना इलाके के भोजपुरा कलां में सुंडों की ढाणी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी हादसा देखा वह स्तब्ध रह गया.
एसयूवी तेज रफ्तार में बेकाबू होकर सड़क किनारे सात-आठ बार पलटने के बाद कबाड़ में तब्दील हो गई. हादसे में दस छात्र-छात्राएं सवार थे, जिसमें से पांच को गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे में घायल सभी मणिपाल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं. जानकारी के अनुसार मणिपाल यूनिवर्सिटी के 10 विद्यार्थी जिनमें तीन छात्राएं और सात छात्र खाटूश्याम जी दर्शन के लिए गए थे.
दर्शन करने के बाद एसयूवी से लौट रहे थे कि सुंडों की ढाणी के समीप अचानक एसयूवी अनियंत्रित होकर पलट गई. रफ्तार इतनी तेज थी कि एसयूवी ने सात आठ बार पलटी खाई. जिससे नाम्या चंदेल, नित्या जैन, तानिया विश्वास, शास्वत और मेहर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए , जबकि उनके साथी महाराष्ट्र निवासी अनीस, झारखंड निवासी मनीष कुमार, बनारस निवासी प्रत्यूष, कोलकाता निवासी सोरदीप और चंडीगढ़ निवासी युवराज चोटिल हो गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bank Server Down: 2 दिन ठप रहेगी UPI, क्रेडिट कार्ड, एनईएफटी, नेट बैंकिंग समेत कई सेवाएं, जानिए किस बैंक के ग्राहक होंगे परेशान…
- भाजपा के युवा नेता उज्जल दीपक को मिला यंग लीडर्स अवार्ड
- Margashirsha Purnima: मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है? इस दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करने से मिलेगा लाभ…
- Rajasthan News: भाग्यश्री का राजस्थान प्रेम, ब्रांड एंबेसडर बनने की जताई इच्छा
- परमार दंपति सुसाइड केस: Congress ने बताया अपना समर्थक तो बीजेपी ने साधा निशाना, पूछा- 420 से कमाए करोड़ों रुपए क्या कांग्रेस नेताओं को मिल रहे थे?