Rajasthan News: दुबई से लौटे एक 20 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि, राज्य में अब तक मंकीपॉक्स का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और आवश्यक जांच की जा रही है।

जांच के दौरान मिली जानकारी
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि नागौर जिले के मौलासर का युवक दुबई से जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उसके शरीर पर रैशेज पाए गए, जिसके बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में युवक की जांच के बाद उसे चिकन पॉक्स से पीड़ित पाया गया। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर उसका ब्लड सैंपल मंकी पॉक्स की जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह अस्पताल में इलाज के अधीन है।
यात्रियों के ट्रेसिंग की तैयारी
डॉ. माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट पर युवक के साथ यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे से निपटा जा सके। यदि युवक की मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुबई मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों में शामिल नहीं है, लेकिन सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- 26 August Horoscope : इस राशि के जातकों का कार्यस्थल पर सहकर्मियों से हो सकता है मतभेद, जानिए अपना राशिफल …
- 26 अगस्त महाकाल भस्म आरती: बाबा के मस्तक पर बेलपत्र और चंद्र अर्पित कर किया दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 August: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- आज सुपौल में वोटर अधिकार यात्रा, प्रियंका गांधी के साथ -साथ तेलंगाना मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना
- Bihar Morning News :नीतीश कैबिनेट बैठक, भाजपा युवा संवाद कार्यक्रम, प्रियंका गांधी का मिथिलांचल दौरा, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…