Rajasthan News: दुबई से लौटे एक 20 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि, राज्य में अब तक मंकीपॉक्स का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और आवश्यक जांच की जा रही है।

जांच के दौरान मिली जानकारी
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि नागौर जिले के मौलासर का युवक दुबई से जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उसके शरीर पर रैशेज पाए गए, जिसके बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में युवक की जांच के बाद उसे चिकन पॉक्स से पीड़ित पाया गया। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर उसका ब्लड सैंपल मंकी पॉक्स की जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह अस्पताल में इलाज के अधीन है।
यात्रियों के ट्रेसिंग की तैयारी
डॉ. माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट पर युवक के साथ यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे से निपटा जा सके। यदि युवक की मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुबई मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों में शामिल नहीं है, लेकिन सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक…’, CM योगी ने PM मोदी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, कहा- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…
- मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल-इंदौर में बूंदाबांदी के आसार
- CG News : साइबर ठगी में इस्तेमाल फर्जी सिम बेचने वाले 6 गिरफ्तार, 100 से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम बरामद
- Bihar Weather Report: अगले 3 दिनों तक बिहार में जारी रहेगा बारिश का कहर! जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, जानें कब मिलेगी राहत
- कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता: लखनऊ एयरपोर्ट पर धरे गए दो तस्कर, बैंकॉक से लेकर आए थे हाइड्रोपोनिक वीड