![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: दुबई से लौटे एक 20 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि, राज्य में अब तक मंकीपॉक्स का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और आवश्यक जांच की जा रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/08/Monkeypox-1024x623.jpg)
जांच के दौरान मिली जानकारी
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि नागौर जिले के मौलासर का युवक दुबई से जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उसके शरीर पर रैशेज पाए गए, जिसके बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में युवक की जांच के बाद उसे चिकन पॉक्स से पीड़ित पाया गया। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर उसका ब्लड सैंपल मंकी पॉक्स की जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह अस्पताल में इलाज के अधीन है।
यात्रियों के ट्रेसिंग की तैयारी
डॉ. माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट पर युवक के साथ यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे से निपटा जा सके। यदि युवक की मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुबई मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों में शामिल नहीं है, लेकिन सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News : तिलकुट को मिलेगी अब अंतरराष्ट्रीय पहचान, पढ़िए पूरी खबर…
- दिल्ली में हार के बाद AAP में ‘सर्जरी’, संगठन में करेगी बड़ा बदलाव, जानें कौन होगा इन, और आउट ?
- मुफ्त स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, SC की टिप्पणी के बाद MP में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती अपडेट: लोक शिक्षण संचालनालय ने 2613 डीएड अभ्यर्थियों की चयन सूची की जारी, ऐसे करें चेक
- अरपा नदी की बदहाली पर हाईकोर्ट नाराज! कोर्ट ने कहा, अवैध उत्खनन से नदी हो गई खोखली, नगर निगम आयुक्त को 15 दिन में शपथ पत्र देने का निर्देश