Rajasthan News: दुबई से लौटे एक 20 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाने की आशंका जताई गई है। हालांकि, राज्य में अब तक मंकीपॉक्स का कोई पुष्ट मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सरकार इस बीमारी को लेकर पूरी तरह सतर्क है। केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और आवश्यक जांच की जा रही है।

जांच के दौरान मिली जानकारी
निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि नागौर जिले के मौलासर का युवक दुबई से जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उसके शरीर पर रैशेज पाए गए, जिसके बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में युवक की जांच के बाद उसे चिकन पॉक्स से पीड़ित पाया गया। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर उसका ब्लड सैंपल मंकी पॉक्स की जांच के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है और वह अस्पताल में इलाज के अधीन है।
यात्रियों के ट्रेसिंग की तैयारी
डॉ. माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट पर युवक के साथ यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों की भी ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि किसी अन्य संभावित खतरे से निपटा जा सके। यदि युवक की मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुबई मंकी पॉक्स से प्रभावित देशों में शामिल नहीं है, लेकिन सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान, सेना को अलर्ट मोड पर रखा, पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे
- अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत, बोले- हमसे फिर प्यार हो जाएगा, हम एक अच्छी डील के करीब
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting :कई जगहों पर EVM खराब, जमुई के चकाई में बूथ 334 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
- Bastar News Update : गृहमंत्री शर्मा ने नक्सली कमांडरों के परिवारों से की मुलाकात… 50 लाख का बस स्टैंड बना शोपीस… महारानी अस्पताल में बेड की कमी बनी बड़ी चुनौती… स्कूल शिक्षक की हरकत से भड़के ग्रामीण…
- ‘वोट चोरी करने की कोशिश’, जारी वोटिंग के बीच सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- कई बूथ पर EVM इसलिए खराब है, क्योंकि….

