
Rajasthan News: जोधपुर शहर के लूणी में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा आशीर्वाद देने के बहाने गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा इस मामले में कोर्ट में कोई बयान दे पाती इससे पहले ही आरोपी शिक्षक के परिजन पीड़िताओं के घर पहुंच गए थे।

आरोप है कि पीड़िताओं और उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो शिक्षक के खिलाफ बयान नहीं दे। पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को जब दस छात्राओं के बयान के लिए कोर्ट जाना था तो वह स्कूल पहुंच गया।
बता दें कि पिछले दिनों स्कूल की गरीमा पेटी में बालिकाओं की सामूहिक शिकायत मिली थी। जिसमें शिक्षक दिनेश विश्नोई पर छेड़छाड़ और छात्राओं की तस्वीरें खींचने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद शिक्षक विश्नोई को निलिंबित कर दिया। . इधर बाल संरक्षण आयोग ने जांच अधिकारी को गुरुवार को तलब करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर संज्ञान लिया है।
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल का पत्र मिलते ही मामले की जांच के लिए एडीसीपी प्रेम धनदे को निर्देशित कर दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। छात्राओं से धमकी देने वाले लोगों की जानकारी भी ले ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लेगेसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर में जोरदार धमाका: 2 लोग बुरी तरह झुलसे, ब्लास्ट से सहम उठे लोग, मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम
- Bihar Weather: तापमान में गिरावट के आसार, जानें अपने जिले का हाल
- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
- MP Weather Update: गर्मी दिखा रही असर, कई शहरों में 35 के पार पहुंचने लगा पारा, जानें कैसा है मौसम का हाल
- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट