Rajasthan News: जोधपुर शहर के लूणी में सरकारी स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा आशीर्वाद देने के बहाने गलत तरीके से छूने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा इस मामले में कोर्ट में कोई बयान दे पाती इससे पहले ही आरोपी शिक्षक के परिजन पीड़िताओं के घर पहुंच गए थे।
आरोप है कि पीड़िताओं और उनके परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वो शिक्षक के खिलाफ बयान नहीं दे। पुलिस की मौजूदगी में मंगलवार को जब दस छात्राओं के बयान के लिए कोर्ट जाना था तो वह स्कूल पहुंच गया।
बता दें कि पिछले दिनों स्कूल की गरीमा पेटी में बालिकाओं की सामूहिक शिकायत मिली थी। जिसमें शिक्षक दिनेश विश्नोई पर छेड़छाड़ और छात्राओं की तस्वीरें खींचने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद शिक्षक विश्नोई को निलिंबित कर दिया। . इधर बाल संरक्षण आयोग ने जांच अधिकारी को गुरुवार को तलब करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर संज्ञान लिया है।
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल का पत्र मिलते ही मामले की जांच के लिए एडीसीपी प्रेम धनदे को निर्देशित कर दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। छात्राओं से धमकी देने वाले लोगों की जानकारी भी ले ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- FD Interest Rates Updated: फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में कटौती, जानिए कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज…
- हादसे का ऐसा Video… देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, 6 यात्रियों को मिला जीवनदान
- यूपी विधानसभा भर्ती घोटाले के सभी नाम सामने, भाजपा हो या सपा सबने डुबकी लगाई !
- ‘Walk’ पर निकली टाइगर फैमिली का Video: जंगल सफारी में पर्यटकों को चार बाघ के हुए दीदार, रोमांचित हुए पर्यटक
- ‘उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने जमकर किया धनबल का प्रयोग’, RJD सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप