Rajasthan News: उदयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत चिन्हित बुजुर्गों व दिव्यांगजनों से घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए गठित मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में राजकीय फतह उमावि में हुआ.

03_10_2022-by_election_news_23116037_13148551

प्रशिक्षण के बाद मतदान दल चुनाव सामग्री प्राप्त कर आवंटित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हुए. यह दल प्रथम चरण में 14 से 21 अप्रैल तक चिन्हित मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराएंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार होम वोटिंग के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, 40 प्रतिशत से अधिक निशक्ततता वाले दिव्यांगजनों तथा कोविड-19 मरीजों को इसके लिए पात्र माना है. यही इस सुविधा का लाभ उठाएंगे.

उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 मतदान दल गठित किए गए हैं. प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, सह प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर ने अलग-अलग समूहों में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ आदि ने भी प्रशिक्षण स्थल का दौरा किया.

होम वोटिंग का पहला चरण शुरू

होम वोटिंग का पहला चरण रविवार से शुरू होगा. इसमें मतदान दल 14 से 21 अप्रेल तक चिन्हित मतदाताओं के घर-घर जाएंगे. पहली विजिट में अनुपस्थित मतदाताओं का दूसरे चरण 22 से 23 अप्रेल तक मतदान कराया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें