Rajasthan News: दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट IX 196 में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट 13 जून की रात को निर्धारित समय 7:25 बजे दुबई से रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसमें करीब साढ़े पांच घंटे की देरी हुई। फ्लाइट अंततः रात 12:45 बजे जयपुर के लिए उड़ान भर सकी। इस दौरान यात्रियों को विमान में बिना एयर कंडीशनिंग (AC) के गर्मी में बैठना पड़ा, जिससे बुजुर्गों और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

यात्रियों ने एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें न तो पानी उपलब्ध कराया गया और न ही देरी के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी दी गई। एक यात्री ने बताया, “हम 5 घंटे तक बिना पंखे और AC के विमान में बैठे रहे। बच्चे रो रहे थे, और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की परेशानी साफ दिख रही है।
यात्रियों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) तथा एयर इंडिया प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद यह तकनीकी खराबी और भी चर्चा में है। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह घटना विमानन सेवाओं में सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रही है। यात्रियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक बिना बुनियादी सुविधाओं के विमान में बैठाए रखना अमानवीय है। इस मामले ने एक बार फिर एयरलाइंस प्रबंधन की तैयारियों और आपात स्थिति में उनके रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने मांग की है कि इस घटना की जांच हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।
पढ़ें ये खबरें
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान