Rajasthan News: दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट IX 196 में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट 13 जून की रात को निर्धारित समय 7:25 बजे दुबई से रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसमें करीब साढ़े पांच घंटे की देरी हुई। फ्लाइट अंततः रात 12:45 बजे जयपुर के लिए उड़ान भर सकी। इस दौरान यात्रियों को विमान में बिना एयर कंडीशनिंग (AC) के गर्मी में बैठना पड़ा, जिससे बुजुर्गों और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

यात्रियों ने एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें न तो पानी उपलब्ध कराया गया और न ही देरी के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी दी गई। एक यात्री ने बताया, “हम 5 घंटे तक बिना पंखे और AC के विमान में बैठे रहे। बच्चे रो रहे थे, और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की परेशानी साफ दिख रही है।
यात्रियों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) तथा एयर इंडिया प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद यह तकनीकी खराबी और भी चर्चा में है। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह घटना विमानन सेवाओं में सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रही है। यात्रियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक बिना बुनियादी सुविधाओं के विमान में बैठाए रखना अमानवीय है। इस मामले ने एक बार फिर एयरलाइंस प्रबंधन की तैयारियों और आपात स्थिति में उनके रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने मांग की है कि इस घटना की जांच हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा : ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उड़िया फ़िल्मों की बड़ी जीत
- Pub में लड़की के साथ उच्च शिक्षा मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल
- गोरखपुर में ‘विकास’ की दुर्दशा: शिक्षा के नाम पर ‘मौत’ बांटने की तैयारी, जर्जर छत का मलबा गिरने से छात्र की हालत नाजुक, कब जागेगा ‘बेशर्म’ सरकार का ‘निकम्मा’ सिस्टम?
- कौशल तिहार 2025 : 8 साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई प्रतिभा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 288 का चयन, सीएम साय ने दी बधाई
- ASI आत्महत्या मामलाः विधानसभा में मुद्दा उठा तब 10 दिन बाद 2 थाना प्रभारी समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज, इनमें एक आरोपी रेत माफिया