Rajasthan News: दुबई से जयपुर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंटरनेशनल फ्लाइट IX 196 में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह फ्लाइट 13 जून की रात को निर्धारित समय 7:25 बजे दुबई से रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसमें करीब साढ़े पांच घंटे की देरी हुई। फ्लाइट अंततः रात 12:45 बजे जयपुर के लिए उड़ान भर सकी। इस दौरान यात्रियों को विमान में बिना एयर कंडीशनिंग (AC) के गर्मी में बैठना पड़ा, जिससे बुजुर्गों और बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

यात्रियों ने एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्हें न तो पानी उपलब्ध कराया गया और न ही देरी के कारणों की कोई स्पष्ट जानकारी दी गई। एक यात्री ने बताया, “हम 5 घंटे तक बिना पंखे और AC के विमान में बैठे रहे। बच्चे रो रहे थे, और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।” इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों की परेशानी साफ दिख रही है।
यात्रियों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) तथा एयर इंडिया प्रबंधन से जवाबदेही की मांग की है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद यह तकनीकी खराबी और भी चर्चा में है। हालांकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह घटना विमानन सेवाओं में सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर सवाल उठा रही है। यात्रियों का कहना है कि इतने लंबे समय तक बिना बुनियादी सुविधाओं के विमान में बैठाए रखना अमानवीय है। इस मामले ने एक बार फिर एयरलाइंस प्रबंधन की तैयारियों और आपात स्थिति में उनके रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों ने मांग की है कि इस घटना की जांच हो और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।
पढ़ें ये खबरें
- Patna Rojgar Mela : रोजगार मेला में 5000 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य, 200 कंपनियां होंगी शामिल
- आफत का अलर्ट! उत्तराखंड में बरपेगा बारिश का कहर, चेतावनी जारी
- CG Accident News : कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में भीषण हादसा, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
- कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ शुरू की नई पारी, कनाडा में शुरू किया रेस्टोरेंट ‘कप्स कैफे’, खूबसूरत इंटीरियर पर डालें एक नजर…
- पॉवर गॉशिप: विभाग से आई सूची इस कारण नहीं हुई जारी…साधे जा रहे नए समीकरण…पीसीसी चीफ ने एक-एक जिले में घनघनाया फोन… और जब हो गया विवाद…जब बोले- भोपाल बहुत कठिन है…सबके कान खड़े हो गए