Rajasthan News: अजमेर. अजमेर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें रिश्तेदार ने ही एक नाबालिग को अकेला देखकर डराया-धमकाया और चाकू की नोंक पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आदर्शनगर थाना सीआई दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़िता थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी है. उसके परिजन ने शिकायत में बताया कि किशोरी खेत पर बाड़ लगा रही थी. उसे खेत में अकेला देखकर उनका दूर का एक रिश्तेदार वहां पहुंचा. उसने पहले तो इधर- उधर की बातें की और जब आसपास कोई नहीं दिखा तो उसने पीड़िता को साथ जबरन दुष्कर्म किया.
बाद में चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही चुपचाप उसके साथ चलने को कहा. पीड़िता के इंकार करने पर भी वह उसे डरा धमकाकर खींचकर पास में ही बनी एक झौंपड़ी में ले गया और उसके आरोपित उसे किसी को कुछ नहीं बताने व बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़कर चला गया. पीड़िता के गुमसुम होने पर जब परिजन ने उससे पूछताछ की तो उसने रोते हुए दर्दभरी दास्तां सुनाई. जिसे सुनकर परिजन के भी रोंगटे खड़े हो गए.
वह तुरंत पीड़िता के साथ पुलिस थाने पहुंचे और मामले में शिकायत दी. पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने पौड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवा दिया. साथ ही न्यायाधीश के समक्ष धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराए. पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है.
पढ़ें ये खबरें भी
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम
- हिप्नोटाइज कर महिला से ठगी: बदमाशों ने किया कुछ ऐसा कि पीड़िता ने खुद उतार कर दे दी सोने की चेन और अंगूठी, पल भर के लिए खो बैठी सुध बुध
- कानून के साथ लुका छिपी खेल रहा पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचा कोर्ट, कस्टडी नहीं होने पर पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति बने डॉ. रवि रत्न सक्सेना, आदेश जारी
- भीतरकनिका में 18 जनवरी से शुरू होगी पक्षी गणना