Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए गए नेता और तेलंगाना के विधायक टी राजा के खिलाफ कोटा पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि कोटा पुलिस ने ‘भड़काऊ भाषण’ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल टी राजा महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कोटा आए थे। इस दौरान उन्होंने धर्मांतरण और हिंदू राष्ट्र पर भाषण दिया था। इससे पहले भी टी राजा अपने बयानों को लेकर विवाद में बने रहे हैं।
भाषण के दौरान विधायक टी राजा ने कहा था कि राजस्थान में भी लव जिहाद के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की लड़कियों को बहला-फुसलाकर राजस्थान लाया जाता है। फिर उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘राजस्थान में रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव पर पत्थरबाजी होती है। मगर पत्थर मारने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इस हालात में प्रदेश के लोगों को सोचने की आवश्यकता है।’
अपने भाषण के दौरान राजा ने यह भी कहा दिया था कि 2025-26 तक भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। उन्होंने कहा था कि उनके राज्य में हिंदुओं की एकता और संगठन की वजह से रामनवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर पत्थरबाजी नहीं होती। टी राजा ने कांग्रेस पार्टी को भी कैंसर कह दिया था।
बता दें कि टी राजा के खिलाफ मामला दर्ज करने से पहले पुलिस ने 40 मिनट तक दिए गए उनके भाषण को पूरा सुना और एनालिसिस किया। इस भाषण के दौरान कई धार्मिक और सौहार्द बिगाड़ने वाली बातें मिली। ऐसे में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए विधायक के खिलाफ 153A, 298 में केस दर्ज कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप