Rajasthan News: जयपुर. बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के सालियाबड़ी गांव में एक टेम्पो सड़क किनारे सूखे कुएं में जा गिरा. इसमें सवार सभी लोग नोतरा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हादसे में महिला कमला (30) पत्नी कांतिलाल की मौत हो गई, जबकि छह जने घायल हो गए.
सालिया बड़ी गांव निवासी कमला व अन्य लोग नोतरा कार्यक्रम में शामिल होने अपने पुराने घर से नए घर में टेम्पो से बर्तन ले कर जा रहे थे. गांव के कच्चे रास्ते पर टेम्पो अनियंत्रित होकर सूखे कुएं में जा गिरा. हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. उपचार के दौरान कमला की मौत हो गई.
ये हुए घायल
हादसे में छलिया बड़ी निवासी नीतू (9) पुत्र कांति निनामा, कपिल (8) पुत्र देवीलाल निनामा, अजय (7) पुत्र रामा, रामलाल (9) पुत्र बदा, देवीलाल (30) पुत्र नाकूराम, महेश (25)पुत्र बगदुराम जाति आदिवासी निवासी जहांपूरा घायल हो गए. टैंपों ड्राइवर देवीलाल के सिर में भी चोट लगी है, जिसका जिला हॉस्पिटल में चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- पुलिसकर्मी ने की ऐसी हरकत, मोहल्लेवासियों ने बीच सड़क में बुरी तरह पीटा, VIDEO हुआ वायरल
- ‘पेशाब’ ने कराया बवालः घर के बाहर ‘मूत्र’ करने पर पुणे में उबाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, महिला की मौत, कई लोग घायल
- बड़ी खबरः तीन निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, कलेक्टर ने करोड़ों के अतिरिक्त फीस अभिभावकों को वापस करने दिए आदेश, दो लाख जुर्माना भी लगाया
- ढोल-नगाड़े लेकर बेटे के साथ थाने पहुंची मां: हाथों में थी फूलों की माला, नजारा देख पुलिसकर्मी भी हो गए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला?
- CG Morning News : CM साय आज मंत्रालय में विभागीय कार्यों की करेंगे समीक्षा, मोवा ओवरब्रिज 7 जनवरी तक रहेगा बंद, जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का आज दूसरा दिन, पढ़ें और भी खबरें