Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में रविवार को हुई एक मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग भी लगा दी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बाइक की नंबर प्लेट को लेकर हुआ विवाद
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर मैकेनिक संदीप शर्मा और आरोपी अतीक के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अतीक ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में नाकाबंदी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतीक की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और उसकी तलाश जारी है। अतीक एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले वह कनवास क्षेत्र के भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था और कुछ दिन पहले इलाके के एक शराब ठेके पर भी गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।
इलाके में तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील
घटना के बाद से कनवास में तनाव व्याप्त है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घटनास्थल के लिए रवाना
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कनवास रवाना हो गए हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और सभी आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री नागर ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
पढ़ें ये खबरें
- कांग्रेस कल जांजगीर में निकालेगी ‘संविधान बचाओ’ रैली, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम बघेल समेत पार्टी के कई दिग्गज होंगे शामिल
- कैलाश ओम पर्वत पहुंचे केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सेना, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों से मिलकर कही ये बात…
- खबर का असर : शव को बोरी में भरकर भेजने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, SSP ने SDOP को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा
- Today’s Top News: धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन ने किया हंगामा, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने लगाई फांसी, कुख्यात लुटेरे को एंबुश लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बुजुर्ग समेत 3 महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े लुटेरे, म्यूल बैंक अकॉउंट खोलकर ठगी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- 8000 पेड़ बचाने लोगों का ‘चिपको आंदोलन’: सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जाने हैं, पर्यावरण प्रेमियों ने कहा- भोपाल बन जाएगा रेगिस्तान