Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में रविवार को हुई एक मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और एक दुकान में आग भी लगा दी। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
बाइक की नंबर प्लेट को लेकर हुआ विवाद
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर मैकेनिक संदीप शर्मा और आरोपी अतीक के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि अतीक ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी की तलाश में नाकाबंदी
पुलिस ने बताया कि आरोपी अतीक की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और उसकी तलाश जारी है। अतीक एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इससे पहले वह कनवास क्षेत्र के भाजपा नेता कौशल सोनी पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है। हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था और कुछ दिन पहले इलाके के एक शराब ठेके पर भी गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।
इलाके में तनाव, पुलिस ने की शांति की अपील
घटना के बाद से कनवास में तनाव व्याप्त है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर घटनास्थल के लिए रवाना
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने घटना पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कनवास रवाना हो गए हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने और सभी आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री नागर ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Delhi Car Blast : कार ब्लास्ट में Payal Ghosh की स्कूल फ्रेंड की मौत, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं …
- गौ सेवा की आड़ में दरिंदगी: संचालक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, लंबे समय से बना रहा था हवस का शिकार
- बिहार चुनाव के एक्जिट पोल पर उप मुख्यमंत्री साव का बड़ा बयान, कहा- भारी बहुमत के साथ बन रही है एनडीए की सरकार…
- Landmark Cars Ltd Q2 Results: घाटे से मुनाफे तक की रफ्तार से Market में बढ़ाई हलचल, पढ़िए Q2 रिपोर्ट में छिपा ‘ग्रोथ का राज…
- बिहार में दिल दहला देने वाली घटना: पति से झगड़े के बाद मां ने तीन बच्चों संग खाया जहर, चारों की मौत
