Rajasthan News: देवझूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान के कई जिलों में धार्मिक जुलूस निकाले जा रहे हैं, लेकिन शाहपुर के जहाजपुर में राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान पथराव की घटना से तनाव फैल गया। इस घटना में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हुए। माहौल को बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

जहाजपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव
शाहपुर जिले के संवेदनशील क्षेत्र जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी के अवसर पर पीतांबर राय महाराज का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और जुलूस में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर बैठे
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने घोषणा की कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे धरना जारी रखेंगे और जुलूस भी नहीं निकलेगा।
कस्बे में बाजार बंद, पुलिस बल मुस्तैद
पथराव की घटना के बाद जहाजपुर के बाजार बंद कर दिए गए, और नागरिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए सतर्क है।
जलविहार की परंपरा में विघ्न
जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी पर सभी मंदिरों के भगवानों को जलविहार के लिए भँवर कला तालाब ले जाया जाता है। इसी जुलूस के दौरान पथराव की यह घटना हुई, जिससे धार्मिक उत्सव में रुकावट आई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया