Rajasthan News: देवझूलनी एकादशी के अवसर पर राजस्थान के कई जिलों में धार्मिक जुलूस निकाले जा रहे हैं, लेकिन शाहपुर के जहाजपुर में राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान पथराव की घटना से तनाव फैल गया। इस घटना में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हुए। माहौल को बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।

जहाजपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव
शाहपुर जिले के संवेदनशील क्षेत्र जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी के अवसर पर पीतांबर राय महाराज का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और जुलूस में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर बैठे
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने घोषणा की कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे धरना जारी रखेंगे और जुलूस भी नहीं निकलेगा।
कस्बे में बाजार बंद, पुलिस बल मुस्तैद
पथराव की घटना के बाद जहाजपुर के बाजार बंद कर दिए गए, और नागरिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखने के लिए सतर्क है।
जलविहार की परंपरा में विघ्न
जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी पर सभी मंदिरों के भगवानों को जलविहार के लिए भँवर कला तालाब ले जाया जाता है। इसी जुलूस के दौरान पथराव की यह घटना हुई, जिससे धार्मिक उत्सव में रुकावट आई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि…’ वक्फ कानून पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- संबंध होगा तभी किसी के दुख में शामिल होंगे क्या? शुभम द्विवेदी पर अखिलेश का विवादित बयान, घर जाने को लेकर कहा- परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं
- अपनी ही सरकार में मंत्री जी का ऐसा हाल! बीच सड़क इंस्पेक्टर ने संजय निषाद को रोका, फिर दोनों के बीच जो हुआ…
- सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार का बड़ा कदम, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए ‘NCAP’ जैसी सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू होगी…
- ‘एक ही जगह पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो’, CM धामी ने ट्रांजिट कैंप का किया औचक निरीक्षण, कहा- यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो