Rajasthan News: देवली. शहर के एजेंसी एरिया के अंतिम छोर पर देर रात बच्चों की कहासुनी का विवाद इतना बढ़ गया कि एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.

समय रहते देवली और हनुमान नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया अन्यथा विवाद सांप्रदायिक रंग ले सकता था. प्राप्त जानकारी अनुसार एजेंसी एरिया के बैरवा मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान के बाहर साइकिल से चक्कर काट रहे बच्चों को मना करनने पर दूसरे पक्ष के लोगों को यह बात इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने बच्चों को मना करने वालों के घरों पर आकर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में नंदकिशोर बैरवा का सिर फट गया.

हेमंत बैरवा ने हनुमान नगर थाने में रिपोर्ट देते बताया कि उनके पड़ोसी शराफत अली अंसारी व उनके पुत्रों ने उनके पिताजी की ओर से बच्चों को साइकिल चलाने पर टोकने पर गाली गलौज के साथ घर की महिलाओं व बच्चों से भी मारपीट की. वहीं जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया.

बैरवा के अनुसार अंसारी कॉलोनी नंदकिशोर बैरवा रविवार को भांसू गांव में जामना लेकर गए थे. नंदकिशोर ने बताया कि वह शाम को वापस लौटकर घटना की जानकारी ले रहे थे. इसी दौरान आधा दर्जन युवक हाथ में तलवारे व लकड़ियां लेकर आए और मेरे सिर पर हमला कर सिर को भाड़ दिया.

वायरल मैसेज ने बढ़ाई मुसीबत

घटनाक्रम के बाद अंसारी कॉलोनी के बाहर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. वहीं लोगों ने घटनाक्रम से संबंधित मैसेज वायरल कर दिए. मामले की जानकारी मिलने पर शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा, जहाजपुर एसडीएम समेत जहाजपुर, शकरगढ़, पंडेर, देवली, हनुमान नगर थाने की टीम मौके पर पहुंची.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें