Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने की ओर हेरिटेज के रूप में विकसित किया टर्मिनल-1 इसी माह (27 अक्टूबर) से शुरू हो सकता है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ही संचालित होगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 के लिए शटल सर्विस भी चलेंगी, ताकि यात्री इंटरनेशनल यात्रा के बाद घरेलू फ्लाइट पकड़ना चाहे तो आसानी से पकड़ सकता है.

वहीं टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की यात्री क्षमता 15 लाख सालाना होगी. अभी टर्मिनल-2 की क्षमता करीब 50 लाख यात्री सालाना की है. अभी टर्मिनल-2 से प्रतिदिन चार इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होती है. दुबई के लिए दो, मस्कट, शारजाह और आबूधाबी के लिए एक-एक फ्लाइट संचालित होती है. क्या-क्या होंगे कार्य टर्मिनल-1 पर कार पार्किंग क्षमता बढ़ने के साथ ही नया एप्रन बनेगा. इस टर्मिनल-1 पर अराइवल व डिपार्चर में इमिग्रेशन के 14-14 काउंटर्स होंगे. डिपार्चर में यात्रियों के लिए दस चेक-इन काउंटर्स बनाए गए है. वहीं सुरक्षा जांच के लिए चार फ्रिक्सिंग काउंटर बनाए गए है.
हर शिफ्ट में करीब 90 सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे. टर्मिनल- 1 की बिल्डिंग की ऊंचाई कम है. इसके चलते यहां पर एयरोब्रिज नहीं लगाए जा सकते. विमानों को टैंगो टैक्सी वे पर ही पार्किंग किया जाएगा. टमिनल 1 के पास पहले से जो पार्किंग वे बने हुए थे. उनकी रेंज रनवे के नजदीक होने के कारण उनका उपयोग करना संभव नहीं है. इसलिए तीन नए पार्किंग वे बनाए जाएंगे. अभी अराइवल हॉल में एक कन्वेयर बेल्ट है, जिसे बढ़ाकर दो किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- 17 साल बाद ऐसा धमाका ! 1140 का IPO सीधे 1715 पर, LG Electronics ने रचा नया रिकॉर्ड …
- झारखंड में अब शराब के हर एक बोतल की होगी निगरानी, दुकानों में CCTV भी होगा अनिवार्य : बातचीत भी होगी रिकॉर्ड
- दिल्ली में सिरफिरे युवक ने युवती की चाकू गोदकर की हत्या, आरोपी युवक ने थाने जाकर किया सरेंडर, बोला- अरेस्ट कर लो मुझे
- हिम्मत है तो किसी और को… रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर आजाद से बातचीत का शेयर किया ऑडियो, किया चौंकाने वाला दावा
- कुत्ते के हमले से घबराई बच्ची गेट से कूदते समय गिरी, CCTV में कैद हुई घटना