![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने की ओर हेरिटेज के रूप में विकसित किया टर्मिनल-1 इसी माह (27 अक्टूबर) से शुरू हो सकता है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ही संचालित होगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 के लिए शटल सर्विस भी चलेंगी, ताकि यात्री इंटरनेशनल यात्रा के बाद घरेलू फ्लाइट पकड़ना चाहे तो आसानी से पकड़ सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/Jaipur-Airport-1024x683.jpg)
वहीं टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की यात्री क्षमता 15 लाख सालाना होगी. अभी टर्मिनल-2 की क्षमता करीब 50 लाख यात्री सालाना की है. अभी टर्मिनल-2 से प्रतिदिन चार इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होती है. दुबई के लिए दो, मस्कट, शारजाह और आबूधाबी के लिए एक-एक फ्लाइट संचालित होती है. क्या-क्या होंगे कार्य टर्मिनल-1 पर कार पार्किंग क्षमता बढ़ने के साथ ही नया एप्रन बनेगा. इस टर्मिनल-1 पर अराइवल व डिपार्चर में इमिग्रेशन के 14-14 काउंटर्स होंगे. डिपार्चर में यात्रियों के लिए दस चेक-इन काउंटर्स बनाए गए है. वहीं सुरक्षा जांच के लिए चार फ्रिक्सिंग काउंटर बनाए गए है.
हर शिफ्ट में करीब 90 सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे. टर्मिनल- 1 की बिल्डिंग की ऊंचाई कम है. इसके चलते यहां पर एयरोब्रिज नहीं लगाए जा सकते. विमानों को टैंगो टैक्सी वे पर ही पार्किंग किया जाएगा. टमिनल 1 के पास पहले से जो पार्किंग वे बने हुए थे. उनकी रेंज रनवे के नजदीक होने के कारण उनका उपयोग करना संभव नहीं है. इसलिए तीन नए पार्किंग वे बनाए जाएंगे. अभी अराइवल हॉल में एक कन्वेयर बेल्ट है, जिसे बढ़ाकर दो किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कह दी यह बड़ी बात
- IND vs ENG 3rd ODI: शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
- मैक्रों ने मोदी से मांगा पिनाका रॉकेट, फ्रांस खरीदेगा भारत का ये खतरनाक हथियार, आतंकवाद, मिडिल ईस्ट समेत जानें किन मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुई बातचीत
- महामहिम से पुराना रिश्ता है मेरा.. राज्यपाल मंगू भाई पटेल से केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
- IIT JEE MAINS 2025: माजिद हुसैन बने MP टॉपर, 99.99 परसेंटाइल किए हासिल, माता-पिता और संस्था को दिया सफलता का श्रेय