Rajasthan News: जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांगानेर थाने की ओर हेरिटेज के रूप में विकसित किया टर्मिनल-1 इसी माह (27 अक्टूबर) से शुरू हो सकता है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट ही संचालित होगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 के लिए शटल सर्विस भी चलेंगी, ताकि यात्री इंटरनेशनल यात्रा के बाद घरेलू फ्लाइट पकड़ना चाहे तो आसानी से पकड़ सकता है.

वहीं टर्मिनल-1 की बिल्डिंग की यात्री क्षमता 15 लाख सालाना होगी. अभी टर्मिनल-2 की क्षमता करीब 50 लाख यात्री सालाना की है. अभी टर्मिनल-2 से प्रतिदिन चार इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित होती है. दुबई के लिए दो, मस्कट, शारजाह और आबूधाबी के लिए एक-एक फ्लाइट संचालित होती है. क्या-क्या होंगे कार्य टर्मिनल-1 पर कार पार्किंग क्षमता बढ़ने के साथ ही नया एप्रन बनेगा. इस टर्मिनल-1 पर अराइवल व डिपार्चर में इमिग्रेशन के 14-14 काउंटर्स होंगे. डिपार्चर में यात्रियों के लिए दस चेक-इन काउंटर्स बनाए गए है. वहीं सुरक्षा जांच के लिए चार फ्रिक्सिंग काउंटर बनाए गए है.
हर शिफ्ट में करीब 90 सुरक्षाकर्मी मोर्चा संभालेंगे. टर्मिनल- 1 की बिल्डिंग की ऊंचाई कम है. इसके चलते यहां पर एयरोब्रिज नहीं लगाए जा सकते. विमानों को टैंगो टैक्सी वे पर ही पार्किंग किया जाएगा. टमिनल 1 के पास पहले से जो पार्किंग वे बने हुए थे. उनकी रेंज रनवे के नजदीक होने के कारण उनका उपयोग करना संभव नहीं है. इसलिए तीन नए पार्किंग वे बनाए जाएंगे. अभी अराइवल हॉल में एक कन्वेयर बेल्ट है, जिसे बढ़ाकर दो किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें भी
- Uttarakhand News: CM धामी के प्रमुख सचिव का भारत सरकार के पैनल में हुआ चयन
- छत्तीसगढ़ बना निवेश का हॉटस्पॉट : सीएम साय से मुंबई में प्रमुख उद्योगपतियों ने की मुलाकात, वस्त्र, पर्यटन और स्वास्थ्य क्षेत्रों में दिखाई रुचि
- गर्मी में बदल गई भगवान बांके बिहारी की पोशाक, द्वारकाधीश मंदिर में भी बदला भोग का स्वरूप, शीतल सेवा में सहभागी बन रहे श्रद्धालु
- पहलगाम हमले के शोक में BJP के सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित, दिनेश मीरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे भाजपा पदाधिकारी
- CM योगी की पहल पर इको फ्रेंडली डिजिटल विज्ञापन को मिलेगा प्रोत्साहन, नगर विकास विभाग तैयार कर रहा नई विज्ञापन नीति-2025