Rajasthan News: जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस भयानक हादसे में 6 लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं सभी घायलों को एंबुलेंस से राजकीय रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया।
बता दें कि गंभीर 3 घायलों को उपचार के लिए हरियाणा के हिसार रेफर कर दिया गया है। हादसे का शिकार हुए सभी मृतक और घायल हरियाणा के निवासी है। वहीं यह हादसा चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
राजगढ़ थाना अधिकारी सुभाष चन्द्र ने से मिली जानकारी के अनुसार सभी हिसार (हरियाणा) के पास सिहाड़वा गांव के निवासी हैं। जो कि सालासर बालाजी के दर्शन कर पिकअप से अपने घर लौट रहे थे। तभी देर रात को राजगढ़-चूरू हाईवे पर रतनपुरा गांव के पास ट्रक और पिकअप में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सादुलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। मृतकों में 3 बच्चे शामिल हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सीहोर’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, कलेक्टर बोले- भोपाल की तरह करेंगे जिले का डेवलपमेंट
- कौन है कातिल? मालिक के झूठे इल्जाम से दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि हमेशा के लिए खामोश हो गया अमरेंद्र, दो दिन पहले ही उत्तराखंड से लौटा था युवक
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?