Rajasthan News: रील बनाने की खुमारी लोगों पर इतनी हावी हो गई है कि वो किसी भी हद को पार कर जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धौलपुर शहर के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर से रविवार को सामने आया।
जहां तीन दोस्त मचकुंड सरोवर में नहाने का रील अपलोड करने के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, तभी एक युवक पानी में नहाने के लिए उतरा। वहीं, उसके दो दोस्त सरोवर किनारे खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे, मगर इस बीच युवक का पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में जा डूबा। घटना से मचकुंड सरोवर पर हडक़ंप मच गया।
जानकारी के अनुसार भामतीपुरा के निवासी तीन दोस्त अमित कुमार, नीरज कुमार और उमेश कुमार रविवार को ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर पर नहाने गए थे। इस दौरान सरोवर में नहाने के लिए अमित कुमार पुत्र राजेश कुमार उतरा। मचकुंड की सीढ़ियों से थोड़ा सा नीचे पहुंचा तो पैर फिसल गया और वो सीधे गहरे पानी मे डूब गया।
घटना के बाद से मृतक के दोनों दोस्त नीरज कुमार और उमेश कुमार फरार बताए जा रहे हैं। दोनों दोस्त के पास घटना का लाइव वीडियो भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मोहम्मद जुबैर पर भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने का आरोप, दो अन्य धाराएं जुड़ी
- MP में एंबुलेंस के अंदर किशोरी से गैंगरेप: बंधक बनाकर दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, ड्राइवर और जीजा गिरफ्तार, 2 फरार
- एमपी नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला: डिप्टी रजिस्टार और लेखपाल को हटाया, दोनों के खिलाफ NSUI ने किया था प्रदर्शन
- ‘दोनों तरफ के माईं बने हुए हैं नीतीश कुमार’, मुख्यमंत्री को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी, कहा- चुप्पी का मतलब कुछ…
- गरियाबंद जिले में बारदाने की किल्लत : किसानों ने किया हंगामा, राइस मिलों में पहुंचकर अफसर ने किया जुगाड़, देर शाम तक 40 खरीदी केंद्रों में पहुंचा बारदाना