Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह अब खुलकर सामने दिखने लगी है। आज कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह-प्रभारी अमृता धवन के अजमेर आने से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सर्थकों में जमकर भिड़ंत हो गई। हालात इस कदर बिगड़े कि बैठक स्थल से माइक साउंड सिस्टम को भी हटाना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार अमृता धवन को सरकार और संगठन के बारे में फीडबैक लेने अजमेर के गोविंदम समारोह स्थल पर आना था। शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन इस कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं की थीं।, लेकिन इस बीच देहात और शहर के कांग्रेस नेता भी इसमें शामिल हो गए। इनमें सीएम गहलोत के करीबी माने जाने वाले धर्मेन्द्र राठौड़ भी शामिल थे।

पायलट गुट के विजय जैन ने इसपर कहा कि जब यह बैठक शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई है, जबकि राठौड़ का शहर से कोई सरोकार नहीं है। पयलट समर्थकों ने साफतौर पर कहा कि कि पहले हम अमृता धवन को जानकारी देंगे, लेकिन धर्मेंद्र राठौड़ और उनके समर्थकों ने कह दिया कि अब हम बैठक स्थल से बाहर नहीं जाएंगे। इस पर विजय जैन और उनके समर्थकों ने अपने माइक, साउंड आदि हटा दिए। जिसके बाद दोनों ही गुटों में जमकर विवाद हो गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें