Rajasthan News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुक्रवार को कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की 2026 की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से एक साथ पूरे प्रदेश भर में शुरू होगी, जिसमें दसवीं की परीक्षाएं 28 फरवरी को कंप्लीट हो जाएगी।

लेकिन 12वीं की परीक्षाएं 11 मार्च तक कंप्लीट होगी इन परीक्षाओं के कार्यक्रम में प्रवेशिका उपाध्याय सभी तरह की परीक्षाएं शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक तरीके से बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा के आयोजन की संपूर्ण तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन परीक्षा केदो में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के करीब 19 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इन परीक्षा केदो में 51 संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी निर्धारित किए गए हैं इन संवेदनशील परीक्षा केदो में बाकायदा सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी से लेकर परीक्षा केदो की वीडियो ग्राफी भी नियमित रूप से करवाई जाएगी। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में स्थापित अभय कमांड सेंटर के माध्यम से भी इन संवेदनशील परीक्षा केदो को जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी कोई भी विद्यार्थी या बाहर का व्यक्ति नहीं कर सके।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेक्रेटरी ने परीक्षा तिथि का ऐलान किया इससे पहले जयपुर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित हुई बैठक के संपूर्ण होने के बाद बोर्ड के सेक्रेटरी गजेंद्र सिंह ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तिथि का ऐलान किया।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर चाहते हैं कि अगला शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर शुरू हो और बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं पारदर्शक ढंग से संपादित हो तथा निर्धारित समय पर ही बोर्ड की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं का रिजल्ट आए इन सब बातों को लेकर शिक्षा मंत्री इस बार काफी गंभीर हैं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अगर परीक्षाएं निर्धारित समय पर होगी और निर्धारित समय पर ही तमाम तरह के प्रैक्टिकल होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- MP की सबसे बड़ी गौशाला में 15 गौवंशों की मौत: एक के ऊपर एक पड़े नजर आए शव, देखभाल के नाम पर हर साल होता है 25 करोड खर्च
- CG News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 21 ट्रेनें, कई प्रभावित…
- ‘अपने झूठ के लिए जनता से माफी मांगे…’, हरीश रावत ने BJP को घेरा, कहा- क्या अब राजनीति में सच की कोई जगह नहीं बची
- जानिए बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के शिकार बने हिंदू दीपू चंद्र दास को, आखिर क्यों उन्हें सरेआम मारा गया?
- CM धामी ने ‘मशरूम ग्राम’ का किया शुभारंभ, कहा- यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और…

