Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुल्हन शादी के फेरों से पहले ही भाग गई। वहीं दूल्हा 13 दिनों तक सेहरा सजाए दुल्हन का इंतजार करता रहा। जब दुल्हन लौटी तब जाकर दूल्हे ने शादी के फेरे लिए।
दरअसल राजस्थान में सिरोही से दूल्हा 13 दिन पहले बारात लेकर आया था। दूल्हा-दुल्हन के घर वालों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गई जब उन्हें पता चला की दुल्हन किसी के साथ भाग गई है।
इधर बारात लेकर आए दूल्हे ने 13 दिन तक दुल्हन के गांव में ही इंतजार किया और बारात भी 13 दिन तक गांव में ही टिकी रही। दुल्हन के घरवालों ने बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। जानकारी मिली कि उनका ही एक रिश्तेदार बेटी को लेकर भाग गया है। बाद में पुलिस ने दोनों को 13 दिन के अंदर बरामद कर लिया और दुल्हन को परिजनों के हवाले कर दिया। दुल्हन के घर आ जाने के बाद दूल्हे का इंतजार खत्म हुआ और बाकी रस्में पूरी करने के बाद दुल्हन को घर ले गया।
दूल्हे ने दुल्हन के इंतजार में सेहरा तक नहीं उतारा। जब दुल्हन उसके सामने आई तब दूल्हे और दुल्हन के घर वालों ने बाकी की रस्म पूरी की। रस्म पूरी करने के बाद दूल्हे ने सेहरा उतारा। दुल्हन के भाग जाने के बाद दूल्हा जिद पर अड़ा हुआ था। दूल्हे के साथ उसके घर वाले और 20 बाराती भी दूल्हे के साथ ही रुके हुए थे। बारातियों के खाने की व्यवस्था भी लडकी के घर वाले ही कर रहे थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…