
Rajasthan News: भरतपुर में एक दूल्हे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। उसने दुल्हन के परिजनों को शादी के लिए 2 लाख रुपए दिए। मगर शदी की पहली रात ही दुल्हन दूल्हे को चकमा देकर फरार हो गई। बता दें कि युवक शादी 24 मई को हुई थी। उसी रात जब घर वाले सो रहे थे तो दुल्हन मौका देख कर भाग गई।
बता दें यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रात के समय जब परिजन थक कर सोए हुए थे। उस दौरान मौका देखकर दुल्हन घर की छत की रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और फरार हो गई। कुछ घंटे बाद जब दूल्हा जागा और उसे दुल्हन कहीं नहीं मिली तो उसके होश उड़ गए।

बता दें युवक राहुल शर्मा की शादी कहीं नहीं हो रही थी। इस दौरान उसके दोस्त राकेश ने इंदौर स्थित अपनी ससुराल में उसका रिश्ता करवाने की बात कही। राकेश ने इंदौर ले जाकर एक होटल में दुल्हन को दिखा दिया और विगत 24 मई को दुल्हन पक्ष के लोग भरतपुर में शादी करने के लिए आ गए। शादी के 7 फेरों से पहले युवक ने दुल्हन के परिजनों को 2 लाख कैश भी दिए थे।
शादी के बाद युवक दुल्हन को अपने घर ले आया। देर रात जब दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई। कुछ घंटे बाद जब राहुल की नींद खुली और दुल्हन उसके कमरे में नहीं मिली। तो इसकी खबर उसने अपने परिजनों को दी। बाद में दूल्हें ने अपने दोस्त राकेश से बात की तो उसने फोन पर बात करने से इनकार कर दिया।
भरतपुर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार राहुल शर्मा नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। इंदौर से उसकी शादी 2 लाख कैश देकर हुई थी। शादी की पहली रात ही दुल्हन फरार हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- हाईकोर्ट ने प्रोफेसर की भर्ती पर लगाई रोक, नियमों को दरकिनार करने पर यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब, जानिए पूरा मामला…
- अच्छी पहल: यहां सस्ती कीमत पर मिलेगी कॉपी-किताब, स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी का सामान, पुस्तक बैंक में किताबें भी कर सकेंगे डोनेट
- ज्ञानपीठ सम्मान से अलंकृत विनोद कुमार शुक्ल से केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की मुलाकात, कहा – आपकी लेखनी नई पीढ़ी के साहित्यकारों के लिए प्रेरणा स्रोत
- एक और हत्याकांड : ब्याह के 15 दिन बाद ही पत्नी ने पति को सुला दी मौत की नींद, प्रेमी संग मिलकर की थी प्लानिंग, खुद ही बताई थी लोकेशन
- 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी निशानेबाजी का शुभारंभ, 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी ले रहे भाग, CM डॉ मोहन ने किया ये बड़ा ऐलान