Rajasthan News: राजस्थान अपराधियों के हौंसले बुलंद है। प्रदेशभर में आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले सामने रहे है। अब राजधानी जयपुर के एक बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
बदमाश ने फोन पर बिजनेसमैन को धमकी देते हुए कहा कि अगर एक घंटे में एक करोड़ रुपए नहीं भिजवाए तो तेरे परिवार समेत तुझे गोलियों से छलनी कर देंगे। थाने पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रताप नगर थाने में व्यापारी लोकेश सिंह मीना ने पुलिस ने जानकारी दी कि 9 जुलाई को उसके पास अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी भरे कई कॉल्स आए। आरोपी ने खुद का नाम हनुमान सहाय बताया। आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि एक घंटे के अंदर एक करोड़ रुपए भिजवा दो। ऐसा न करने या पुलिस को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।
इधर के बाद से पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को धर दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सीएम योगी का सोनभद्र दौरा आज : खेल महाकुंभ के समापन समारोह में होंगे शामिल, यूपी और एमपी को जोड़ने वाले पुल का करेंगे उद्घाटन
- इमरान बना ईश्वर: मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, मां नर्मदा में स्नान के बाद भक्तों के बीच विधि विधान से कराया प्रवेश
- 5 युवती, 3 युवक और जिस्मफरोशी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार, फिर ऐसे हुआ Sex Racket का पर्दाफाश
- हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया पब्लिक नोटिस, कहा – मुकदमों को लेकर जीत दिलाने का प्रलोभन देने वालों से रहें सचेत, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
- Bihar News: लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला