Rajasthan News: श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजियासर थाना क्षेत्र के गांव कुंभगढ़िया में कल शनिवार को मतदान के दिन दोपहर बाद परिवार के चार-पांच लोग तब घायल हो गए, जब उनकी कार में दो व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते ट्रेक्टर से चार- पांच बार टक्कर मारी।
कार चला रहे शख्स ने भाग कर घर में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार कुंभगढ़िया निवासी कृष्ण स्वामी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रामकुमार तथा रज्जीराम पर जानबूझकर कर में टक्कर मारने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कृष्ण स्वामी ने बताया कि वह फिलहाल हनुमानगढ़ जिले में संगरिया के वार्ड नंबर 25 में रहता है। कुंभगढ़िया उसका पैतृक गांव है। कल शनिवार को वह विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए गांव आया हुआ था। दोपहर को वह मां भागवंती, चाचा पप्पूराम, चाची संतोष, चाचा की बहू सुलोचना और बेटे नाइस के साथ वोट डालकर घर आ रहा था।
घर के बाहर रामकुमार तथा रज्जीराम ट्रैक्टर लेकर आए। उन्होंने जानबूझकर उनकी कार में टक्कर मारी। कृष्ण स्वामी ने बताया कि वह कार से निकल गया और भाग कर अपने घर चला गया। रामकुमार और रज्जी राम ने चार-पांच बार कार में टक्कर मारी । उसके परिवार के लोग कार में ही फंस गए। उनके चोटे लगीं। पुलिस के अनुसार कृष्ण स्वामी ने रिपोर्ट में बताया है कि वहां पर मुखराम, बृजलाल, निर्मला, कमला देवी और संजय आदि भी मौजूद थे। उसने रामकुमार तथा रज्जीराम पर पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना करने का आरोप लगाया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
- हवस, हैवानियत और हवालातः रसोइया को देख डोली नियत, 2 युवकों ने बारी-बारी से किया रेप, फिर…
- पन्ना में फिर बाघ की दहशत: महिला पर किया हमला, चीखने पर बकरी लेकर भागा