Rajasthan News: श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजियासर थाना क्षेत्र के गांव कुंभगढ़िया में कल शनिवार को मतदान के दिन दोपहर बाद परिवार के चार-पांच लोग तब घायल हो गए, जब उनकी कार में दो व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते ट्रेक्टर से चार- पांच बार टक्कर मारी।
कार चला रहे शख्स ने भाग कर घर में जाकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार कुंभगढ़िया निवासी कृष्ण स्वामी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रामकुमार तथा रज्जीराम पर जानबूझकर कर में टक्कर मारने और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कृष्ण स्वामी ने बताया कि वह फिलहाल हनुमानगढ़ जिले में संगरिया के वार्ड नंबर 25 में रहता है। कुंभगढ़िया उसका पैतृक गांव है। कल शनिवार को वह विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए गांव आया हुआ था। दोपहर को वह मां भागवंती, चाचा पप्पूराम, चाची संतोष, चाचा की बहू सुलोचना और बेटे नाइस के साथ वोट डालकर घर आ रहा था।
घर के बाहर रामकुमार तथा रज्जीराम ट्रैक्टर लेकर आए। उन्होंने जानबूझकर उनकी कार में टक्कर मारी। कृष्ण स्वामी ने बताया कि वह कार से निकल गया और भाग कर अपने घर चला गया। रामकुमार और रज्जी राम ने चार-पांच बार कार में टक्कर मारी । उसके परिवार के लोग कार में ही फंस गए। उनके चोटे लगीं। पुलिस के अनुसार कृष्ण स्वामी ने रिपोर्ट में बताया है कि वहां पर मुखराम, बृजलाल, निर्मला, कमला देवी और संजय आदि भी मौजूद थे। उसने रामकुमार तथा रज्जीराम पर पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना करने का आरोप लगाया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- चीन का DeepSeek-V3 AI मॉडल दे सकता है OpenAI की बादशाहत को चुनौती, जाने क्या है इसकी खासियत
- IAS Transfer Breaking: 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…
- Khajuraho Light And Show: अमिताभ बच्चन की आवाज में 24 साल पुराना प्रोग्राम आज से नए रूप में, दर्शक 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो को खूब कर रहे पसंद
- ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM
- ब्रशिंग स्कैम: नकली ऑर्डर से लेकर फेक रिव्यू तक, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म्स पर कैसे हो रही है धोखाधड़ी? जानें सबकुछ