
Rajasthan News: जयपुर. अजमेर जिले के केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खुलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में कुल 7 तहसीलें (केकड़ी, सावर, सरवाड़, अराई, भिनाय, नसीराबाद, मसूदा), 68 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 283 पटवार मंडल तथा 528 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. CM गहलोत के इस निर्णय से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही प्रशासनिक कार्यों को करवाने में सुगमता आएगी.
सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं प्रभावी तरीके से हो सकेगा. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में केकड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी.

राजसमंद के देवगढ़ में खुलेगा नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय
राजसमंद जिले के देवगढ़ (भीम) में नवीन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोला जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय संचालन के लिए 7 पद सृजित करने व आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन पदों में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक सहित सात पद शामिल हैं. कार्यालय खुलने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को नजदीक ही बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. उल्लेखनीय है कि राजसमंद जिले में भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध वीरांगना, पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों की अनुमानित संख्या 17 हजार 550 है. इनमें तहसील भीम एवं देवगढ़ की संख्या 64 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में कार्यालय खोलने के लिए घोषणा की थी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शिक्षा विभाग का कारनामा: 11 साल पहले जिस शिक्षक की हो चुकी मौत, उसे भेज दिया शो कॉज नोटिस
- ‘संविधान से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं’, स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बोले- आरक्षण खत्म करने वाली सरकार को सत्ता में रहने नहीं दिया जाएगा
- जबरन रंग लगाने पर भड़का शख्स: गाड़ी रिवर्स कर युवक को कुचला, 200 मीटर तक घसीटा, दो महीने बाद होनी थी मृतक की शादी
- नाबालिग से अप्राकृतिक दुष्कर्म : नमाज पढ़ने गया था मासूम, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- पान नहीं दिया तो कर दी हत्या: ‘टमाटर’ समेत 5 पर FIR, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप