Rajasthan News: जयपुर। मुनेश गुर्जर हेरिटेज निगम की महापौर बनी रहेंगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुनेश गुर्जर को आज जैसे ही कोर्ट से आदेश की काॅपी मिल जाएगी वह पुन: महापौर पद पर पदभार ग्रहण करेंगी।

बता दें कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मुनेश गुर्जर के महापौर पद से निलंबन के आदेश पर रोक लगाई थी। सुनवाई में जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने कहा था कि सरकार बिना प्राथमिक जांच किए महापौर का निलंबन नहीं कर सकती। इस निलंबन में सरकार ने जो प्रक्रिया अपनाई है, वह पूरी तरह से गलत है।

उनके पक्ष में आए कोर्ट के फैसले के बाद मुनेश गुर्जर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सत्यमेव जयते। वहीं मुनेश के वकील विज्ञान शाह ने कहा कि जिन आरोपों के आधार पर महापौर को निलंबित किया गया है, वे झूठे हैं।

गौरतलब है कि मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर और अन्य दो दलालों को पट्टे बनाने की एवज में रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 5 अगस्त को सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुनेश गुर्जर को महापौर के पद से निलंबित कर दिया था

ये खबरें भी जरूर पढ़ें