Rajasthan News: बाड़मेर और बालोतरा जिलों की सीमाओं के पुनर्गठन के बाद राज्य मंत्री और धोरीमन्ना विधायक के.के. विश्नोई धोरीमन्ना में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए मंच से एक भजन गाया। मंत्री विश्नोई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने मंत्री विश्नोई का जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर समझाने के लिए एक लोकप्रिय लोकभजन का सहारा लिया और विपक्ष पर कटाक्ष किया।
सभा के बाद के.के. विश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, फैसला जनहित का, मुहर जनता की” इतिहास गवाह है कि जब-जब जनता का साथ मिलता है, बड़े से बड़े निर्णय सही साबित होते हैं। धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी तहसील को बालोतरा जिले में सम्मिलित किए जाने तथा जिले के पुनर्गठन के ऐतिहासिक और शुभ अवसर पर आज आलम जी मेला मैदान, धोरीमन्ना में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह एक ‘जन-उत्सव’ में बदल गया। हज़ारों की संख्या में उपस्थित मोतियों से महंगे मेरे क्षेत्र के नागरिकों और देवतुल्य जनता के बीच पहुँचकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूँ। आपके मुख से निकले गगनभेदी नारों और चेहरों की चमक ने आज यह डंके की चोट पर सिद्ध कर दिया कि हमारा यह फैसला पूर्णतः जनहित में है और क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। आपके इस अपार स्नेह, विश्वास और समर्थन के लिए मैं नतमस्तक हूँ। यह नया अध्याय हमारे क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाइयाँ देगा।
भजन के बोलों से कांग्रेस पर तंज
मंत्री के.के. विश्नोई ने मंच से जो भजन गाया, उसके बोल इस प्रकार रहे
“कागा-कोयल एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल।
कड़वो तो कागो बोले है, कोयल रस बरसाए…
रावण-विभीषण एक ही कुलरा, एक ही मां और बाप।
विभीषण तो राम भक्त है, रावण कुल न लजाय…”
क्वालिटी में फर्क का संदेश
भजन के जरिए मंत्री विश्नोई ने कहा कि भले ही लोग एक साथ हों, लेकिन उनके गुण और सोच अलग-अलग होती है। उन्होंने संकेतों में कहा कि भाजपा और विपक्ष की राजनीति व कार्यशैली में स्पष्ट अंतर है। कागा-कोयल और रावण-विभीषण के उदाहरणों के जरिए उन्होंने यह फर्क समझाने की कोशिश की। मंत्री का यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और समर्थक इसे भाजपा की मजबूती और विपक्ष पर करारा तंज बता रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा में पर्यटन को नई रफ्तार, उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने पहले लग्जरी कारवां किए लॉन्च
- अपने ही साथ नहीं दे रहे… UGC कानून के विरोध में भाजपा के 11 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी के मूल सिद्धांतों से भटक रही पार्टी
- दिल्ली AIIMS में हार्ट सर्जरी नहीं करा रहे लोग, अचानक आई रिकॉर्ड कमी
- Rajasthan News: कागा-कोयल एक ही रंग रा… भजन के जरिए केके विश्नोई का कांग्रेस पर तंज, Video Viral
- कैमूर में गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा: कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम में किया झंडात्तोलन




