Rajasthan News: जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने चिखली पंचायत समिति के ग्राम कुआं स्थित नानाभाई खांट राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास, उपकारागृह सागवाड़ा, उपखंड कार्यालय गलियाकोट और तहसील कार्यालय चीखली का निरीक्षण किया। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान आवास, रसोईघर, बर्तन, शैक्षिक सुविधाएं, सहशैक्षिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। वार्डन से छात्रावास में अध्ययनरत व निवासरत बच्चों की संख्या की संख्या, वास्तविक उपस्थित, नाश्ता, दिन का भोजन, रात्रि भोजन, साफ-सफाई, शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली।

9वीं-10वीं के बच्चों से किया संवाद

9वीं और 10वीं कक्षा के बच्चों से लगभग आधा घंटे तक संवाद के दौरान जिला कलक्टर ने सात का पहाड़ा, राष्ट्रपिता का नाम, प्रतिभावान शब्द का अर्थ सहित सम-सामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों की कॉपियां भी चेक की और उज्ज्वल भविष्य के लिए मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कई बच्चे प्रश्नों का जवाब नहीं दे पाए, तो जिला कलक्टर ने वार्डन, कोच सहित उपस्थित स्टाफ को बच्चों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अभिभावकों ने मात्र नाश्ता या भोजन करने के लिए बच्चों को हॉस्टल में नहीं रखा है। बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने की दिशा में गंभीरता पूर्वक और पूरे मनायोग से प्रयास करें। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, स्टोर में रखी सामग्री, छात्रों की आवास व्यवस्था इनकी नोटबुक्स आदि का निरीक्षण किया। रसोई में जाकर भोजन बनाने की व्यवस्था और साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

कंप्यूटर खुलवाकर लंबित प्रकरणों की ली जानकारी

जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय गलियाकोट और तहसील कार्यालय चिखली के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर खुलवाकर सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। विभिन्न शाखाओं में जाकर उपस्थित कर्मचारियों से उनके दायित्व, विभागीय नवाचारों, कार्यालय संचालन, स्टाफ आदि के बारे में भी जानकारी ली। संबंधित विकास अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उपकारागृह सागवाड़ा के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने जरूरत पड़ने पर वकील, चिकित्सा, खान-पान, साफ-सफाई, परिजनों से मिलने के निश्चित दिन सहित पानी-बिजली सहित व्यवस्थाओं की जानकारी ली।