Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, जिससे राजस्थान को “नया राजस्थान, बदलता राजस्थान, राइजिंग राजस्थान” के रूप में स्थापित किया जा सके।

वे गुरुवार को जयपुर में एक निजी होटल में आयोजित जेनपैक्ट ग्लोबल मीट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जयपुर और जोधपुर में जेनपैक्ट द्वारा संचालित केंद्रों में 8,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं, जिनमें 90% से अधिक स्थानीय युवा हैं। यह राज्य के रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत जेनपैक्ट हजारों नए रोजगार सृजित करने के लिए निवेश कर रहा है और इसके लिए जमीन चिह्नित की जा चुकी है। सरकार इस प्रोजेक्ट को शीघ्र धरातल पर उतारने के लिए पूर्ण सहयोग कर रही है।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। राज्य सरकार INViT और HAM जैसे वित्तीय मॉडलों के आधार पर बड़ी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, पहले ही वर्ष में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू साइन किए गए हैं। निवेशकों की सुविधा के लिए डाटा सेंटर नीति, एवीजीसी-एक्सआर नीति और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना जैसी नई नीतियां लागू की गई हैं। आईटी और उससे जुड़े क्षेत्रों को थ्रस्ट सेक्टर का दर्जा देकर इस क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से होगा आर्थिक विकास
सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर में 65% की वृद्धि की है। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को गति देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार ने एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, सिस्को, अडोबी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इससे राज्य के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने खनन, पर्यटन, टेक्सटाइल एवं अपैरल जैसे उद्योगों के विकास के लिए नई नीतियां लागू की हैं और निवेशकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
राजस्थान में अपार निवेश की संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां विभिन्न क्षेत्रों में असीम संभावनाएं हैं। ऊर्जा क्षेत्र में राज्य सरकार ने भारत सरकार की विभिन्न कंपनियों के साथ 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू साइन किए हैं।
साथ ही, जल संकट के समाधान के लिए “रामजल सेतु लिंक परियोजना” के तहत मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार के साथ समझौते किए गए हैं, जिससे 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अटल भू-जल योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान और कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थान में जल संरक्षण और भू-जल पुनर्भरण के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है।
निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश की असीम संभावनाएं हैं और सरकार निवेशकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निवेशकों से सरकार द्वारा जारी नई नीतियों का लाभ उठाने और राजस्थान में निवेश करने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- Pahalgam Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए बड़े आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिक समेत 16 लोगों के मौत की पुष्टि, एक दर्जन से अधिक घायल, देखें मृतकों की लिस्ट …
- आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख, अधिकारियों को हर संभव सहयोग के दिए निर्देश
- दलित होना गुनाह है? दूल्हे के मंदिर में एंट्री को लेकर मचा बवाल, फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जो किया…
- ‘मै MP Congress में अर्जुन सिंह को ढूंढ रहा हूं…’, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने बैठक में रख दी ये बड़ी डिमांड
- Pahalgam Terrorist Attack: CM योगी, अखिलेश यादव और अजय राय ने की आतंकी हमले की निंदा, तीनों नेताओं ने पोस्ट कर कही ये बात…