Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सात चरण में मतदान पूरा होने के साथ ही शनिवार शाम को देशभर के विभिन्न एजेंसियों ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों में इस बार बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करती नजर नहीं आ रही है। जारी किए आंकड़ों में सभी एजेंसियों ने राजस्थान में भाजपा को 2 से 5 सीटों का नुकसान बता रही हैं।

इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में एनडीए (बीजेपी प्लस) को 16 से 19 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि ‘इंडिया’ अलायंस को 5 से 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है।

वहीं, टाइम्स नाऊ ईटीजी ने राजस्थान में एनडीए को 18 सीटों पर तो ‘इंडिया’ अलायंस को 7 सीटें मिलने के आसार हैं। न्यूज 24 टूडेज चाण्क्य ने एनडीए को 22 सीटों पर तो ‘इंडिया’ अलायंस को 3 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है। इसी प्रकार रिपब्लिक पीएमएआरक्यू मार्टीज ने एनडीए को 23 और ‘इंडिया’ अलायंस को 2 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया है। एबीपी सी वोटर ने एनडीए को 21 से 23 सीटें मिलने व ‘इंडिया’ अलायंस को 02-04 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

जबकि, एनडीटीवी जन की बात ने एनडीए को 21 से 23 और ‘इंडिया’ अलायंस को 02 से 4 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया है। इसी प्रकार टीवी9 भारतवर्ष पोलस्ट्रीट ने के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 19 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि ‘इंडिया’ अलायंस को 5 सीटें मिल सकती है। बता दें कि पिछले दो चुनाव में बीजेपी गठबंधन 25 सीटों पर जीत हासिल करती रही है, लेकिन इस बार पार्टी को राजस्थान मे कुछ सीटों पर नुकसान झेलना पड़ सकता है।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दो चरण में 25 सीटों पर मतदान हुआ। दो चरणों के मतदान में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने प्रदेश के सभी 266 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया। सियासी कयासों में इस बार दस सीटें ऐसी है, जिनमें से 4 सीटों पर कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति है, जबकि 6 सीटों पर नजदीक मुकाबला बना हुआ है।

सीटवार वोटिंग देखें तो 15 सीटों पर भाजपा और 4 सीटों पर कांग्रेस मजबूत रह सकती है। वहीं, एक सीट पर त्रिकोणीय तो 5 पर नजदीकी संघर्ष रहने की संभावना है। पहले चरण कांग्रेस के लिए तो दूसरे चरण की सीटों में भाजपा की स्थिति मजबूत बताई जा रहा है। चर्चा है कि दौसा, झुंझुनू, सीकर और भरतपुर ये वो चार सीट हैं, जहां कांग्रेस जीत वाली स्थिति में बनी हुई है और यहां पर भाजपा को खतरा है।

वहीं, एक सीट बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. हालांकि, इस सीट पर भाजपा का तीसरे नंबर बताया जा रहा। मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच बना हुआ है। वहीं, 5 लोकसभा सीटों पर नजदीकी संघर्ष है, जिसमें कई चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। पांच सीटों में करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा-बूंदी, चूरू और बांसवाड़ा-डूंगरपुर है।

आंकड़ों के अनुसार दूसरे चरण में 64.56% वोट पड़े। ये पहले चरण से 6.28% ज्यादा है तो 2019 में इन्हीं सीटों पर हुए 68.42 फीसदी से 3.86% कम। 25 लोकसभा सीटों पर कुल 61.54% मतदान हुआ है जो 2019 के 66.34% से करीब 4.80% कम है. जबकि चार महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में 74.13% मतदान हुआ था। इससे लोकसभा में मतदान 12.13% घट गया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें