
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक टैक्सी अचानक काफिले में घुस आई, जिससे कई गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अपनी ड्यूटी निभाते हुए बहादुर एएसआई सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए।

राज्य सरकार ने दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह के परिवार को 2.17 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। परिवार ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और पुलिस आयुक्त जयपुर के माध्यम से धन्यवाद संदेश भेजा।
परिवार ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
दुख की इस घड़ी में परिवार ने कहा कि मुख्यमंत्री न केवल उनके साथ संवेदनशीलता से खड़े रहे, बल्कि हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। सरकार की इस सहायता से परिवार को संबल मिला है।
कैसे हुआ हादसा?
जब मुख्यमंत्री का काफिला जयपुर के NRI चौराहे से गुजर रहा था, तभी एक टैक्सी अचानक तेज रफ्तार में काफिले में घुस आई। स्थिति को संभालने के लिए एएसआई सुरेंद्र सिंह बिना अपनी जान की परवाह किए आगे बढ़े। लेकिन इस दौरान काफिले की गाड़ियों की टक्कर में वे बुरी तरह घायल हो गए।
उन्हें तुरंत जीवन रेखा अस्पताल ले जाया गया, जहां SMS अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
कौन थे एएसआई सुरेंद्र सिंह?
एएसआई सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक विभाग में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी, जो वैशाली नगर के संस्कार स्कूल में शिक्षक हैं, एक बेटा, जिसने हाल ही में MBBS पूरा किया है, और एक बेटी शामिल हैं। सुरेंद्र सिंह अलवर जिले के निवासी थे और उनके पिता भारतीय सेना में कैप्टन रह चुके हैं।
पढ़ें ये खबरें
- CG CRIME : प्रधानमंत्री नल जल योजना के नाम पर ठगी, शातिर ठग ने खुद को PHE अधिकारी बताकर सरपंच को बनाया शिकार
- SP को DSP के ट्रांसफर के अधिकार का विरोध, रिटायर्ड अधिकारी ने कही ये बातें…
- हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल जिले के कई स्थानों के नाम बदले, CM धामी बोले- भारतीय संस्कृति के अनुरूप किया नामकरण
- नेपाल में राजशाही की मांग: हिंसा के बीच समर्थकों ने सरकार को दिया 3 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
- सहरसा: बेटे को किताब और ड्रेस दिलाने बाजार जा रहा था युवक, बदमाशों ने बीच रास्ते में घेरकर बुरी तरह पीटा, 10 हजार रुपए भी छीने